हरदोई: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा की फेसबुक आईडी साइबर ठगों ने हैक कर ली और फेसबुक फ्रेंड से रुपयों की डिमांड की. इसको लेकर जब लोगों ने सौरभ मिश्रा से फोन कर पूछा तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. अपनी फेसबुक आईडी हैक होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
मामले में पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और ठगों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि कुछ साइबर ठगों ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली और मैसेंजर के जरिए उनके फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों से रुपयों की डिमांड की है. लोगों ने जब फोन कर उन्हें सूचना दी तब उन्हें इसका पता चला.