हरदोईः नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जनसभा और पदयात्रा का आयोजन किया. सीएसएन डिग्री कॉलेज में आयोजित जनसभा के समापन के बाद पदयात्रा सीएसएन डिग्री कॉलेज से चलकर गांधी मैदान में सम्पन्न हुई. इस कार्यक्रम का आयोजन लोकमंच जागरण के द्वारा किया गया था, लेकिन कार्यक्रम पूरी तरीके से राजनीतिक नजर आया.
जनसभा और पैदल यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए इनमें से तमाम ग्रामीण इलाकों से भी लोगों ने शिरकत की थी. जब लोगों से बात की गई और उनसे पूछा गया कि यह सीएए क्या है तो वह जवाब नहीं दे सके. कुछ ने कहा कि उन्हें प्रधान बुलाकर लाए हैं और यहां रैली है रैली में वो लोग आए थे. वहीं कुछ ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि यह क्या है हम लोग की रैली में आए हैं.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल
एक तरफ जहां जनसभा और पदयात्रा में शामिल होने आए लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में कुछ भी नहीं बता सके. वहीं लोगों से अपील करते हुए भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने कहा घर-घर जाओ, एक-एक जन-जन को बताओ कि नागरिकता संशोधन कानून भारत में बन गया है और यह भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में एक कानून बना है.