ETV Bharat / state

बाइक चोर गैंग दबोचा, ये था चोरी का तरीका - हरदोई पुलिस ने दबोचे 5 बदमाश

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गैंग को दबोचा है. 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

पकड़े गए गैंग के सदस्य
पकड़े गए गैंग के सदस्य
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 5:39 PM IST

हरदोईः जिले की शहाबाद पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है. वाहन चोरी करने वाले 5 शातिरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 मोटरसाइकल, अवैध तमंचा और कारतूसों के साथ ही पंजीयन के कुछ फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.

चोरी की बाइकें बरामद
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने चोरी करने वालों के गैंग का भंडाफोड़ करने के लिए सभी थानों को निर्देशित किया था. तभी से शहाबाद पुलिस प्रयास कर रही थी. शनिवार को शहाबाद थाने की पुलिस ने बेझा चौराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मनोज व संजय के पास से दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं. छानबीन से पता चला कि बाइकें चोरी की हैं.

4 बाइक, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से मौके पर एक अवैध तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर अन्य 4 मोटरसाइकल भी बरामद की गईं. बरामद की गई बाइकों में से एक प्लेटिना व 5 स्प्लेंडर प्लस शामिल हैं. दोनों बदमाशों की निशानदेही पर ही श्रवण, राघवेंद्र व शेरपाल को भी दबोचा गया. मनोज इस गैंग का सरगना है.

इस तरह करते थे चोरी
गैंग के सदस्य एक किसी भी व्यक्ति जिसकी बाइक चुरानी होती थी उस पर नजर रखते थे. जब कभी भी वह बाइक से दूर होता मौका पाकर बाइक गायब कर देते. ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को चोरी की बाइकें बेचते थे, जिससे कि पुलिस की नजरों से बचे रहें. साथ ही सीसीटीवी की नजर में आने वाली बाइकों को ये चोर नहीं चुराते थे.

दी बधाई
पुलिस अधीक्षक हरदोई अनुराग वत्स ने इस खुलासे की विधिवत जानकारी से अवगत कराया. उन्होंने शहबाद थाने की पुलिस को इस गैंग का भंडा फोड़ करने के लिए बधाई दी. सरगना मनोज व उसकी गैंग द्वारा किस प्रकार बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था, इससे भी रूबरू कराया.

हरदोईः जिले की शहाबाद पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है. वाहन चोरी करने वाले 5 शातिरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 मोटरसाइकल, अवैध तमंचा और कारतूसों के साथ ही पंजीयन के कुछ फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.

चोरी की बाइकें बरामद
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने चोरी करने वालों के गैंग का भंडाफोड़ करने के लिए सभी थानों को निर्देशित किया था. तभी से शहाबाद पुलिस प्रयास कर रही थी. शनिवार को शहाबाद थाने की पुलिस ने बेझा चौराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मनोज व संजय के पास से दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं. छानबीन से पता चला कि बाइकें चोरी की हैं.

4 बाइक, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से मौके पर एक अवैध तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर अन्य 4 मोटरसाइकल भी बरामद की गईं. बरामद की गई बाइकों में से एक प्लेटिना व 5 स्प्लेंडर प्लस शामिल हैं. दोनों बदमाशों की निशानदेही पर ही श्रवण, राघवेंद्र व शेरपाल को भी दबोचा गया. मनोज इस गैंग का सरगना है.

इस तरह करते थे चोरी
गैंग के सदस्य एक किसी भी व्यक्ति जिसकी बाइक चुरानी होती थी उस पर नजर रखते थे. जब कभी भी वह बाइक से दूर होता मौका पाकर बाइक गायब कर देते. ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को चोरी की बाइकें बेचते थे, जिससे कि पुलिस की नजरों से बचे रहें. साथ ही सीसीटीवी की नजर में आने वाली बाइकों को ये चोर नहीं चुराते थे.

दी बधाई
पुलिस अधीक्षक हरदोई अनुराग वत्स ने इस खुलासे की विधिवत जानकारी से अवगत कराया. उन्होंने शहबाद थाने की पुलिस को इस गैंग का भंडा फोड़ करने के लिए बधाई दी. सरगना मनोज व उसकी गैंग द्वारा किस प्रकार बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था, इससे भी रूबरू कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.