हरदोई : कछौना थाना क्षेत्र के टूटियारा गांव के पास लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर एक बाइक सवार युवक बारातियों से भरी बस से टकरा गया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक की टंकी फटने से बारातियों से भरी बस में आग लग गई. यह देखकर बारातियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी बारातियों ने खिड़की-दरवाजे तोड़कर बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस दौरान एक बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
गौरतलब है कि शनिवार रात जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां कछौना थाना इलाके में हिंदूखेड़ा गांव से एक बारात संडीला के लिए जा रही थी. इस दौरान टूटियारा गांव के पास लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर बारातियों से भरी बस में एक बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही धमाके के साथ बाइक की टंकी फटने से अचानक बस में आग लग गई और बस धू-धू कर जलने लगी.
यह भी पढ़ें- जिला अस्पताल में बेटे के इलाज के लिए मां को देनी पड़ी रिश्वत, खून की जगह लाल रंग डालकर चढ़ा दिया ग्लूकोज
इस दौरान बारातियों ने बस की खिड़कियों से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. हादसे में एक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर मौजूद बघौली सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक बाराती घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप