हरदोई: जनसमस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. किसान यूनियन के पदाधिकारियों की मांग है कि आवारा गोवंश की वजह से किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं. विद्युतीकरण की समस्या के चलते किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. बुवाई का समय है, लेकिन सरकारी विक्रय केंद्रों पर खाद नहीं मिल रही है. खाद खरीदने के लिए निजी केंद्रों पर जाना पड़ रहा है, जहां उन्हें खाद महंगे दाम पर खरीदनी पड़ती है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया.
- अपनी कई अन्य समस्यों से भी जिलाधिकारी हरदोई को अवगत कराया.
- जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की.
- किसानों का कहना है कि आवारा गोवंश उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं.
- विद्युतीकरण की समस्या के चलते किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं.
किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कमी के चलते किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. बुवाई के समय सरकारी विक्रय केंद्रों पर लोगों को खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. महंगे दामों में बाजार से खाद खरीदने के लिए किसानों को मजबूर होना पड़ रहा है. इसके अलावा आवारा गोवंश भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है. किसान जिन आवारा गोवंशों को आश्रय स्थल पहुंचाते हैं, वहीं गोवंश उनके खेतों में फिर पहुंचकर उनकी फसल नष्ट कर देते हैं.
किसानों की समस्याओं को लेकर हम लोग आक्रोशित हैं. हम लोगों ने अपनी समस्यों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है. विद्युतीकरण हमारे लिए बड़ी समस्या बनी हुई है और सरकारी विक्रय केंद्रों पर खाद भी उपलब्ध नहीं है. आवारा गोवंश की वजह से भी किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन से हमारी मांग है कि इन समस्याओं का निराकरण कराया जाए.
राजबहादुर सिंह यादव, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन