हरदोईः प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को आवारा गोवंश को पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे, लेकिन जिले में सरकार का ये निर्देश रविवार को हवा हवाई साबित होते दिखा. दरअसल जिले में आयोजित रामलीला महोत्सव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो आवारा सांड आपस में लड़ने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह सांडों को वहां से भगाया.
इसे भी पढ़ें- गाजीपुर: निराश्रित पशुओं को मिलेगा अब आशियाना, किसानों के भी आए अच्छे दिन
रामलीला महोत्सव में दो आवारा सांडों की लड़ाई से मची अफरा-तफरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आवारा गोवंश की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आवारा गोवंश को पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे. इस निर्देश की पोल जिले के नुमाइश मैदान में आयोजित रामलीला महोत्सव में खुल गई.
आयोजित रामलीला महोत्सव में दो आवारा सांड आपस में लड़ने लगे. आवारा गोवंश की इस लड़ाई के चलते सरकारी आयोजन में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने सांडों को भगाया.
इस बारे में नगरपालिका का दावा है कि समय-समय पर आवारा गोवंश को पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाया जाता है लेकिन प्रशासन के दावों की पोल उस समय खुल गई जब अधिकारियों के सामने ही नुमाइश मैदान में आवारा गोवंशों के बीच संग्राम शुरू हो गया.
अभियान चलाकर शहर में आवारा गोवंश को पशु आश्रय स्थल तक पहुंचाया जाता हैं लेकिन कुछ सांड रह गए हैं, जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इन्हें भी पकड़कर पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाया जाएगा.
-रविशंकर शुक्ला, नगर पालिका परिषद