हरदोई: केंद्र और प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए चाहे जितना भी प्रयास कर लें. लेकिन स्वास्थ्य महकमे के लापरवाह अफसर, सरकार की मंशा पर पानी फेरने में जुटे हुए हैं. जिला अस्पताल में स्थित क्षयरोग वार्ड में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. यहां काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिली.
जिलाधिकारी भी हुए हैरान
- केंद्र और प्रदेश की सरकार लगातार क्षय रोग से मुक्ति के लिए प्रयासरत हैं.
- जिला अस्पताल में क्षय रोग वार्ड में गंदगी फैली हुई है.
- निरीक्षण को निकले जिलाधिकारी पुलकित खरे भी अस्पताल में फैली अव्यवस्था और गंदगी को देखकर हैरान रह गए.
- वार्ड में न तो जिलाधिकारी घुसने की हिम्मत जुटा पाए और न ही जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक.
- बदहाली की इन तस्वीरों को देखने के बाद जिलाधिकारी ने जिला क्षय रोग अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है.
जिला अस्पताल में वार्ड में गंदगी फैली हुई है. साथ ही बेड बेतरतीब पड़े हैं. ऐसे में इस अव्यवस्था को देखने के बाद जिला क्षय रोग अधिकारी से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी