हरदोई: जिले में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. दरअसल, कोतवाली मल्लावां इलाके में चौकी इंचार्ज लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकले थे. घर के बाहर टहल रहे लोगों को पुलिस ने रोका तो लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बाद आक्रोशित लोगों और उनके घर की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. जिसमें चौकी इंचार्ज और तीन सिपाही घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो पुरुषों और 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली मल्लावां इलाके के मटियामऊ गांव के मजरा करीमुद्दीन पुरवा में महाराष्ट्र के ठाणे से लौटे एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके चलते मटियामऊ को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया. लॉकडाउन के पालन के लिए राघवपुर चौकी इंचार्ज मुईन अहमद अपने साथी सिपाही, अशोक कुमार, वीर सिंह और होमगार्ड सुशील के साथ करीमुद्दीन पुरवा गए थे. जहां दिव्यांग शकील अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. पुलिस ने उसे अंदर जाने को कहा, जिसके बाद उसके घर की महिलाएं बाहर निकल आई और पुलिस के साथ वाद-विवाद करने लगीं.
इसे भी पढ़ें-हाथरस: पुलिस ने पेश की मिसाल, जच्चे-बच्चे का उठाया खर्चा
कुछ ही देर में विकलांग युवक के घर की महिलाएं पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने लगीं. जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी शकील, उसके भाई और घर की 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया है.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली मल्लावां इलाके में पुलिस टीम लॉकडाउन का अनुपालन कराने गई थी. जहां वाद विवाद के बाद पुलिस टीम पर हमला किया गया. इस मामले में हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.