हरदोई : अपराध पर नियंत्रण लगाने और अपराध मुक्त प्रदेश की मुहिम के चलते फरार चल रहे अपराधियों की धड़-पकड़ तेजी से जारी है. इसी क्रम में हरदोई पुलिस को भी एक बड़ी सफलता मिली है. उत्तराखंड में अपने तीन साथियों के साथ लूट कर चार मासूम लोगों को मौत के घाट उतारने वाला एक अन्य अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
एसटीएफ की सूचना पर हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र से सचिन सक्सेना नाम के इस कुख्यात अपराधी को धर दबोचा गया. मौके से भागने की नियत से शातिर ने पुलिस पर पिस्टल से कई फायर भी झोंका लेकिन मुठभेड़ में पुलिस के आगे ये दुर्दांत अपराधी टिक न सका और घुटने टेक दिया. शुक्रवार को एसपी राजेश द्विवेदी ने इस पूरे मामले का खुलासा कर अपराधी को जेल भेजने का काम किया है.
इसे भी पढे़ंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सर्राफा व्यापारी के घर और दुकान में लूट करने के उद्देश्य से चार शातिर अपराधियों ने दो भाइयों सहित उनकी पत्नियों को मौत के घाट उतार दिया था. यही नहीं, उनके घर से 40 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए थे हालांकि इनमें से तीन की गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस ने कर ली थी. सचिन सक्सेना नाम का एक अन्य अपराधी और मास्टरमाइंड अभी भी फरार चल रहा था. एक अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए हरदोई में डेरा डाले था.
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
उसी दौरान एसटीएफ को इस अपराधी के हरदोई में होने की सूचना मिली और एसपी हरदोई ने इस पर थाना कछौना पुलिस को एसटीएफ के साथ इस अपराधी की धड़पकड़ करने के लिए निर्देशित किया. मुखबीर की सूचना पर इस अपराधी को कछौना कस्बे में मौजूद इंडिया वन एटीएम के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. हालांकि अपराधी सचिन ने पुलिस पर फायरिंग भी की लेकिन एसटीएफ प्रभारी ने शौर्य का परिचय देते हुए जवाबी फायरिंग कर उसके गुटने टिकवा दिए. अपराधी को धरदबोचा. वहीं, पूछताछ में सचिन ने अपने सभी जुल्म भी कबूल कर लिए हैं. उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल के साथ ही दो जिंदा कारतूस और 2 मिस और एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है.
एसपी राजेश द्विवेदी ने इस पूरे मामले की विधिवत जानकारी से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने इस अपराधी पर 25 हजार का इनाम रखा था. वहीं, लखनऊ सहित अन्य जनपदों और राज्यों में इस अपराधी ने अपने साथियों के साथ लूट और चोरी जैसी तमाम वारदातों को अंजाम दिया है. इसके ऊपर तमाम आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप