हरदोई: जिले में तीन नए बिजली उपकेंद्रों को बनाए जाने के प्रस्तावों को शासन स्तर से सहमति मिल गई है. इन तीन उपकेंद्रों के बनने से जिले के सैकड़ों गांव लाभान्वित होंगे. सवायजपुर व मल्लावां विधायकों के प्रस्ताव भेजे जाने के बाद इन उपकेंद्रों को शुरू करने की अनुमति दी गई है. इसके लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड हरदोई मंडल के जिम्मेदारों ने इन 5 एमवीए की क्षमता वाले उपकेंद्रों को बनाने के लिए भूमि खोजना शुरू कर दिया है.
भूमि को चिह्नित करने के बाद इनका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति में ग्रामीणों को आ रही समस्याएं काफी हद तक कम हो जाएंगी. हरदोई जिले के सवायजपुर विधानसभा के नगला में विधायक मानवेन्द्र प्रताप सिंह व विधायक आशीष सिंह आशू द्वारा इन उपकेंद्रों को बनवाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अब शासन स्तर से स्वीकृति मिल चुकी है और बिजली विभाग द्वारा भूमि चयन का कार्य शुरू कर दिया गया है. अभी तक इन इलाकों में आने वाले सैकड़ों गांव या तो अंधेरे में थे या वहां पर किसी अन्य पवार हॉउस से बिजली आपूर्ति की जा रही थी.
इससे ग्रामीणों को विगत कई वर्षों से बिजली की किल्लत से जूझना पड़ रहा था. अब बिजली विभाग व विधायकों के प्रयासों के बाद इन क्षेत्रों के लोगों को भरपूर बिजली मिल सकेगी. जिले में बनने वाले तीनों उपकेंद्र 5-5 एमवीए की क्षमता वाले होंगे. वहीं बिजली विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिम्मेदारों ने भूमि अधिग्रहण करने के बाद 2021 तक इन उपकेंद्रों को क्रियाशील किए जाने का लक्ष्य है.
हरदोई मंडल के अधीक्षण अभियंता एनके मिश्रा ने जानकारी दी कि मान नगला में पावर स्टेशन बनने से सवायजपुर व पाली उपकेंद्र का लोड कम हो जाएगा. मान नगला में नया उपकेंद्र के बनने से आसपास के लगभग 36 गांव के लोग लाभान्वित होंगे, जहां अभी ब्रेक डाउन, लो वोल्टेज और बिजली आपूर्ति में जो समस्याएं आती हैं वो दूर हो जाएंगी. इसी प्रकार सांडी और पलिया पॉवर सब स्टेशनों का लोड कम हो जाएगा और तकरीबन 26 गांव लाभान्वित हो सकेंगे. साथ ही मल्लावां उपकेंद्र से सप्लाई लेने वाले राघवपुर में ये उपकेंद्र बनने से करीब 36 गांव लाभान्वित होंगे, जिसके बाद शासन की मंसानुरूप इन गांवों में भी 18 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि इन तीनों पावर सब स्टेशनों को बनाने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये के बजट की आवश्यकता पड़ेगी.