ETV Bharat / state

हरदोई: एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी लेखपाल को घूस लेते दबोचा - हरदोई न्यूज

एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने शनिवार को संडीला कोतवाली क्षेत्र में चकबंदी लेखपाल को घूस लेते हुए पकड़ा. पीड़ित ने चकबंदी लेखपाल की शिकायत की थी. लेखपाल की गिरफ्तारी से जनपद के सभी विभागों में हड़कंप मचा है.

हरदोई में एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी लेखपाल को पकड़ा.
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 9:32 AM IST

हरदोई: एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक पीड़ित की शिकायत पर चकबंदी लेखपाल जगदीश चंद्र को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. लेखपाल की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही जनपद के सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. एंटी करप्शन के एसपी ने पीड़ित की शिकायत पर घूसखोर को रणनीति बनाकर रंगेहाथ पकड़ा.

हरदोई में एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी लेखपाल को पकड़ा.

क्या है मामला

  • मामला जिले के संडीला थाना क्षेत्र का है.
  • पीड़ित किसान श्याम बिहारी ने एसपी एंटी करप्शन से शिकायत की थी.
  • किसान से दो खेतों के चक बनाने के लिए लेखपाल 12 हजार रुपयों की मांग कर रहा था.
  • 12 हजार की घूस लेते लेखपाल को पकड़ा गया है.

पीड़ित किसान की शिकायत पर लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ा गया है. इस तरह के घूसखोरों के लिए हमारा विभाग बहुत सख्त है और समय-समय पर घूसखोरों को रंगेहाथ पकड़ने का काम कर रहा है.
-राजीव मेहरोत्रा, एसपी एंटी करप्शन, लखनऊ

हरदोई: एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक पीड़ित की शिकायत पर चकबंदी लेखपाल जगदीश चंद्र को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. लेखपाल की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही जनपद के सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. एंटी करप्शन के एसपी ने पीड़ित की शिकायत पर घूसखोर को रणनीति बनाकर रंगेहाथ पकड़ा.

हरदोई में एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी लेखपाल को पकड़ा.

क्या है मामला

  • मामला जिले के संडीला थाना क्षेत्र का है.
  • पीड़ित किसान श्याम बिहारी ने एसपी एंटी करप्शन से शिकायत की थी.
  • किसान से दो खेतों के चक बनाने के लिए लेखपाल 12 हजार रुपयों की मांग कर रहा था.
  • 12 हजार की घूस लेते लेखपाल को पकड़ा गया है.

पीड़ित किसान की शिकायत पर लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ा गया है. इस तरह के घूसखोरों के लिए हमारा विभाग बहुत सख्त है और समय-समय पर घूसखोरों को रंगेहाथ पकड़ने का काम कर रहा है.
-राजीव मेहरोत्रा, एसपी एंटी करप्शन, लखनऊ

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई।9919941250
13 जुलाई 2019

एंकर----हरदोई जिले में आज एंटी करप्शन टीम की लखनऊ इकाई ने संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक पीड़ित की शिकायत पर चकबंदी लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। घूसखोर की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही जनपद के सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।एसपी एंटी करप्शन ने पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर तैयार कराई थी घूसखोर को रंगे हाथों पकड़ने की रणनीति।Body:वीओ--1--जिले के संडीला थाना क्षेत्र के एक पीड़ित किसान श्यामबिहारी द्वारा एसपी एंटी करप्शन से शिकायत की गई थी।जिसमें किसान ने आरोप लगाया था कि उसके दो खेतों के चक बनाने के लिए घूसखोर लेखपाल जगदीश चंद्र 12 हज़ार रुपयों की मांग कर रहा था।इस पर आज एन्टी करप्शन की लखनऊ इकाई ने संडीला में शिकायतकर्ता की सहायता से इस घूसखोर लेखपक को रंगे हाथों पकड़ लिया।इस पर पूरी संडीला में इस बात की सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया।वहीं एंटी करप्शन की टीमने औपचारिक लिखापढ़ी पूरी कर व कैमिकल लगे नोटों पर आए लेखपाल के उंगलियों के निशानों को सेफ कर लिया गया है।वहीं संडीला थाने में आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।12 हज़ार की घूस लेते आज इस लेखपाल को पकड़ा गया है।

वीओ--2--वहीं पूरे मामले की विधिवत जानकारी से एसपी एंटी करप्शन लखनऊ राजीव म्हरोत्तरा ने अवगत कराया।कहा कि आरोपी को शिकायतकर्ता की शिकायत पर आज रेंज हाथों पकड़ा गया है।वहीं उन्होंने सभी विभागों इस तरह के पीड़ितों से उनके पास आकर शिकायत करने की दरखास्त भी की।कहा कि इस तरह के घूसखोरों के लिए हमारा विभाग बहुत सख्त है और समय समय पर घूसखोरों को रेंज हाथों पकड़ने का काम कर रहा है।

बाईट--राजीव मेहरोत्रा--एसपी एंटी करप्शन लखनऊ
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.