हरदोई: हरदोई जिले में पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह लोग सुनसान इलाके में गोवंश को पकड़ कर ले जाते थे और फिर उसकी हत्या कर तस्करी करते थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इनके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
- दो युवक आबिद और एजाज को हरदोई जिले की थाना लोनार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- आरोपी जनपद शाहजहांपुर के अल्लागंज के रहने वाले हैं.
- पुलिस ने इन्हें अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोकशी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
- इन्हें अवैध हथियारों और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.
- यह दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं. यह सुनसान इलाके में जानवरों को गाड़ी में डालकर ले जाते थे.
- इलाके में हुई कई भैंस चोरी की वारदातों को भी इन्हीं ने अंजाम दिया था.
- इनके कब्जे से कई पशु भी बरामद किए गए हैं और इनके खिलाफ हरदोई और शाहजहांपुर जनपदों में गो तस्करी के कई मामले दर्ज हैं.
- इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और साथ ही इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.