हरदोईः जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए प्रशासन ने 140 केंद्र बनाए हैं. इन सभी केंद्रों पर आने वाले समय में होने वाली परीक्षा के लिए विशेष तौर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जिले में 2020 यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जोर-शोर से कवायद शुरू कर दी है, जिसके बाद 140 परीक्षा केंद्रों पर जनपद में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी, जिसमें 96,344 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे.
सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑडियो युक्त कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जिसकी जिला स्तर पर निगरानी हो सकेगी. परीक्षा केंद्र में कितने परीक्षक तैनात हैं और कितने परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इस पर सीधी नजर रखी जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट पर भी निगरानी रखी जाएगी. इस तरह से कंट्रोल रूम के हाथों में जिलाधिकारी के निर्देशन में पूरे जिले की बोर्ड परीक्षा केंद्रों की कमान रहेगी और शुचिता पूर्वक नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी.
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कक्ष में 2 माइक युक्त कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही जनपद स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड लगाकर कंट्रोल रूम को कनेक्टिविटी दी जाएगी, जिससे कंट्रोल रूम में बैठकर परीक्षा केंद्रों पर सीधी नजर रखी जा सकेगी.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2020 की परीक्षा को नकल विहीन सुचिता पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के साथ ही साथ परीक्षा केंद्रों की निगरानी और चेकिंग करने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी का प्रबंध भी किया है, जिसके चलते कंट्रोल रूम से ही परीक्षा केंद्रों में जाने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट पर निगरानी की जाएगी. साथ ही उनकी लोकेशन का भी पता चल सकेगा.
-वी. के. दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक, हरदोई