ETV Bharat / state

हरदोई: नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर - 2020 यूपी बोर्ड की परीक्षा

यूपी के हरदोई में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने 140 केंद्र बनाए हैं. इन सभी केंद्रों पर आने वाले समय में होने वाली परीक्षा के लिए विशेष तौर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, हरदोई
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 2:36 PM IST

हरदोईः जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए प्रशासन ने 140 केंद्र बनाए हैं. इन सभी केंद्रों पर आने वाले समय में होने वाली परीक्षा के लिए विशेष तौर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जिले में 2020 यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जोर-शोर से कवायद शुरू कर दी है, जिसके बाद 140 परीक्षा केंद्रों पर जनपद में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी, जिसमें 96,344 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे.

देखें वीडियो.

सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑडियो युक्त कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जिसकी जिला स्तर पर निगरानी हो सकेगी. परीक्षा केंद्र में कितने परीक्षक तैनात हैं और कितने परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इस पर सीधी नजर रखी जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट पर भी निगरानी रखी जाएगी. इस तरह से कंट्रोल रूम के हाथों में जिलाधिकारी के निर्देशन में पूरे जिले की बोर्ड परीक्षा केंद्रों की कमान रहेगी और शुचिता पूर्वक नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी.

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कक्ष में 2 माइक युक्त कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही जनपद स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड लगाकर कंट्रोल रूम को कनेक्टिविटी दी जाएगी, जिससे कंट्रोल रूम में बैठकर परीक्षा केंद्रों पर सीधी नजर रखी जा सकेगी.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2020 की परीक्षा को नकल विहीन सुचिता पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के साथ ही साथ परीक्षा केंद्रों की निगरानी और चेकिंग करने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी का प्रबंध भी किया है, जिसके चलते कंट्रोल रूम से ही परीक्षा केंद्रों में जाने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट पर निगरानी की जाएगी. साथ ही उनकी लोकेशन का भी पता चल सकेगा.
-वी. के. दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक, हरदोई

हरदोईः जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए प्रशासन ने 140 केंद्र बनाए हैं. इन सभी केंद्रों पर आने वाले समय में होने वाली परीक्षा के लिए विशेष तौर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जिले में 2020 यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जोर-शोर से कवायद शुरू कर दी है, जिसके बाद 140 परीक्षा केंद्रों पर जनपद में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी, जिसमें 96,344 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे.

देखें वीडियो.

सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑडियो युक्त कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जिसकी जिला स्तर पर निगरानी हो सकेगी. परीक्षा केंद्र में कितने परीक्षक तैनात हैं और कितने परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इस पर सीधी नजर रखी जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट पर भी निगरानी रखी जाएगी. इस तरह से कंट्रोल रूम के हाथों में जिलाधिकारी के निर्देशन में पूरे जिले की बोर्ड परीक्षा केंद्रों की कमान रहेगी और शुचिता पूर्वक नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी.

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कक्ष में 2 माइक युक्त कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही जनपद स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड लगाकर कंट्रोल रूम को कनेक्टिविटी दी जाएगी, जिससे कंट्रोल रूम में बैठकर परीक्षा केंद्रों पर सीधी नजर रखी जा सकेगी.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2020 की परीक्षा को नकल विहीन सुचिता पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के साथ ही साथ परीक्षा केंद्रों की निगरानी और चेकिंग करने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी का प्रबंध भी किया है, जिसके चलते कंट्रोल रूम से ही परीक्षा केंद्रों में जाने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट पर निगरानी की जाएगी. साथ ही उनकी लोकेशन का भी पता चल सकेगा.
-वी. के. दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक, हरदोई

Intro:स्लग--हरदोई में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, परीक्षा केंद्रों के साथ ही सचल दस्तों पर भी रहेगी निगरानी

एंकर--यूपी के हरदोई में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने 140 केंद्र बनाए हैं।इन सभी केंद्रों पर आने वाले समय में होने वाली परीक्षा के लिए विशेष तौर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑडियो युक्त कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा जिसकी जिला स्तर पर निगरानी हो सकेगी। परीक्षा केंद्र में कितने परीक्षक तैनात हैं और कितने परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं इस पर सीधी नजर रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट पर भी निगरानी रखी जाएगी कि कौन से सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर क्या निगरानी की है और क्या कार्यवाही की है।इस तरह से कंट्रोल रूम के हाथों में जिलाधिकारी के निर्देशन में पूरे जिले की बोर्ड परीक्षा केंद्रों की कमान रहेगी और शुचिता पूर्वक नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।


Body:vo--उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 2020 इलाहाबाद बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जोर-शोर से कवायद शुरू कर दी है इसके लिए जनपद में 140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और जिला स्तरीय समिति के पास प्रत्यावेदन के लिए भेजा गया है आगामी 14 नवंबर तक जिला स्तरीय समिति के द्वारा प्रत्यावेदन को निस्तारित किया जाएगा और परीक्षा केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की हरी झंडी दे दी जाएगी। जिसके बाद 140 परीक्षा केंद्रों पर जनपद में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की इलाहाबाद बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी जिसमें 96 हजार 344 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। जिले में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने खासतौर से इंतजाम किए हैं इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कक्ष में 2 माइक युक्त कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही जनपद स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड लगाकर कंट्रोल रूम को कनेक्टिविटी दी जाएगी जिससे कंट्रोल रूम में बैठकर परीक्षा केंद्रों पर सीधी नजर रखी जा सकेगी।शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के साथ ही साथ परीक्षा केंद्रों की निगरानी और चेकिंग करने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी का प्रबंध भी किया है जिसके चलते कंट्रोल रूम से ही परीक्षा केंद्रों में जाने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट पर निगरानी की जाएगी कि उन्होंने वहां पर क्या चेकिंग की है और क्या कार्यवाही की है साथ ही उनकी लोकेशन का भी पता चल सकेगा लिहाजा इलाहाबाद बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2020 की परीक्षा को नकल विहीन सुचिता पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
बाइट--वी. के. दुबे जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई


Conclusion:voc--इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 2020 की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 96344 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे परीक्षा को नकल विहीन शुचिता पूर्ण कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑडियो युक्त कैमरे लगाए गए हैं साथ ही कंट्रोल रूम बनाकर सभी को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा साथ ही साथ विद्यालयों पर निगरानी रखने वाले सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की गतिविधियों पर भी कंट्रोल रूम से नजर रखी जा सकेगी जिलाधिकारी के निर्देशन में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.