ETV Bharat / state

हरदोई : मतगणना को लेकर प्रशासन तैयार, 23 मई को होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

जिले में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 17 से 23 मई तक रेंडमाइजेशन और प्रशिक्षण की तारीखें तय की गई हैं. वहीं आखिरी रेंडमाइजेशन जो कि 23 मई की सुबह 5 बजे होगा, उसमें यह तय किया जाएगा कि कौन सा कार्मिक और माइक्रो ऑब्जर्वर किस मेज पर बैठेगा.

author img

By

Published : May 12, 2019, 5:51 AM IST

मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है.

हरदोई : जिले में मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है. वहीं रेंडमाइजेशन और प्रशिक्षण की तारीखें भी तय की जा चुकी हैं. लेकिन कौन-कौन और कितने लोग एक मेज पर बैठकर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे, इसका फैसला 23 मई की सुबह मतगणना से 3 घंटे पूर्व ही किया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता.

रेंडमाइजेशन और प्रशिक्षण की तारीखें तय

  • जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर तमाम रणनीतियां तैयार की हैं, जिससे कि मतगणना व्यवस्थित और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके.
  • इसे लेकर 17 से 23 मई तक रेंडमाइजेशन और प्रशिक्षण की तारीखें तय की गई हैं.
  • वहीं आखिरी रेंडमाइजेशन जो कि 23 मई की सुबह 5 बजे होगा, उसमें यह तय किया जाएगा कि कौन सा कार्मिक और माइक्रो ऑब्जर्वर किस मेज पर बैठेगा.
  • साथ ही एक मेज के लिए बैठाए जाने वाले 2 अन्य माइक्रो ऑब्जर्वर का भी चयन मतगणना की सुबह ही होगा.
  • इस बार मतगणना मे आठों विधानसभाओं के 3431 केंद्रों की मशीनों में काउंटिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा के ब्लॉक बनाये जाएंगे.
  • हर विधानसभा पर 14-14 मेजों का प्रबंध किया जाएगा, जहां प्रत्येक मेज पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक फोर्थ क्लास कार्मिक मौजूद रहेगा.
  • वहीं हर विधानसभा पर 2 अन्य माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए जाएंगे. ये रेंडमली दो-दो मशीनें दोबारा जांचकर काउंटिंग करेंगे.


निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ मतगणना संपन्न कराये जाने की तैयारियां की गई हैं. वहीं अंतिम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया और महत्व से अवगत कराया गया है और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.
-संजय कुमार सिंह, एडीएम, हरदोई

हरदोई : जिले में मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है. वहीं रेंडमाइजेशन और प्रशिक्षण की तारीखें भी तय की जा चुकी हैं. लेकिन कौन-कौन और कितने लोग एक मेज पर बैठकर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे, इसका फैसला 23 मई की सुबह मतगणना से 3 घंटे पूर्व ही किया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता.

रेंडमाइजेशन और प्रशिक्षण की तारीखें तय

  • जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर तमाम रणनीतियां तैयार की हैं, जिससे कि मतगणना व्यवस्थित और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके.
  • इसे लेकर 17 से 23 मई तक रेंडमाइजेशन और प्रशिक्षण की तारीखें तय की गई हैं.
  • वहीं आखिरी रेंडमाइजेशन जो कि 23 मई की सुबह 5 बजे होगा, उसमें यह तय किया जाएगा कि कौन सा कार्मिक और माइक्रो ऑब्जर्वर किस मेज पर बैठेगा.
  • साथ ही एक मेज के लिए बैठाए जाने वाले 2 अन्य माइक्रो ऑब्जर्वर का भी चयन मतगणना की सुबह ही होगा.
  • इस बार मतगणना मे आठों विधानसभाओं के 3431 केंद्रों की मशीनों में काउंटिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा के ब्लॉक बनाये जाएंगे.
  • हर विधानसभा पर 14-14 मेजों का प्रबंध किया जाएगा, जहां प्रत्येक मेज पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक फोर्थ क्लास कार्मिक मौजूद रहेगा.
  • वहीं हर विधानसभा पर 2 अन्य माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए जाएंगे. ये रेंडमली दो-दो मशीनें दोबारा जांचकर काउंटिंग करेंगे.


निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ मतगणना संपन्न कराये जाने की तैयारियां की गई हैं. वहीं अंतिम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया और महत्व से अवगत कराया गया है और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.
-संजय कुमार सिंह, एडीएम, हरदोई

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई जिले में मतगड़ना को लेकर सभी प्रशासनिक जिम्मेदारों ने अपनी कमर कस ली है।वहीं रेंडमाइजेशन और प्रशिक्षण की तारीखें भी तय की जा चुकी हैं।लेकिन कौन कौन और कितने लोग एक मेज पर बैठ करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, इसका फैसला भी 23 मई की सुबह मतगड़ना से 3 घंटे पूर्व ही किया जाएगा।हर विधानसभावार पर 14 14 मेजें लगेंगी।लेकिन इन मेजों पर कितने लोग और कौन कौन लोग बैठेंगे इसका फैसला 23 मई की सुबह 5 बजे ही होगा।हालांकि हर मेज पर चार लोग बैठ कर मतगड़ना करेंगे इडकी जानकारी एडीएम संजय कुमार सिंह ने दी।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में मतदान के बाद अब मतगड़ना की तैयारियां जोरों पर हैं।जिला प्रशासन ने मतगड़ना को लेकर तमाम रणनीतियां तैयार की हैं जिससे कि मतदान की तरह हरदोई जिले में मतगड़ना को भी व्यवस्थित और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जा सके।इसे लेकर 17 से 23 मई तक रेंडमाइजेशन व प्रशिक्षण की तारीखें तय की गई हैं।वहीं आखरी रेंडमाइजेशन जो कि 23 मई की सुबह 5 बजे होगा उसमें यह तय किया जाएगा कि कौन सा कार्मिक व माइक्रो ऑब्ज़र्वर किस मेज पर बैठेगा।साथ ही एक मेज के लिए बैठाए जाने वाले 2 अन्य माइक्रो ऑब्ज़र्वर साहिबानों का भी चयन मतगड़ना की सुबह ही होगा।इस बार मतगड़ना मे आठों विधानसभाओं के 3431 केंद्रों की मशीनों में काउंटिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा के ब्लॉक बनाये जाएंगे।हर विधान सभा पर 14 14 मेजों का प्रबंध किया जाएगा।जहां प्रत्येक मेज पर एक काउंटिंग सुपरवाइज़र, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक माइक्रो आब्जर्वर व एक फोर्थ क्लास कार्मिक मौजूद रहेगा।वहीं हर विधामसभा पर 2 से 2 अन्य माइक्रो ऑब्ज़र्वर तैनात किए जाएंगे।ये माइक्रो साहिबान रेंडमली दो दो मशीनें दोबारा जांच कर काउंटिंग करेंगे।

विसुअल

वीओ--2--जिले के एडीएम संजय कुमार सिंह ने विद्गीवत जानकारी से अवगत कराते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों का भी बखान किया।कहा कि मतगड़ना निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ संपन्न कराये जाने की तैयारियां की गई हैं।वहीं अंतिम रैंडमजेशन की प्रक्रिया व महत्व से भी उन्होंने अवगत कराया।सुनिए उन्ही की जुबानी।

बाईट--संजय कुमार सिंह--एडीएम हरदोई

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.