हरदोई : जिले में चुनावी तैयारियां अपने चरम पर हैं. इसके चलते ईवीएम मशीनों के रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रशासन चुनाव प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहा है. इसके लिए बूथों पर लगे सीसीटीवी से नज़र रखी जा रही है.
शान्तिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन सक्रिय
- जिले में होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.
- इसके लिए ईवीएम मशीनों के रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
- ईवीएम मशीनों को बूथों पर भेजने से पहले उनकी कमीशनिंग का काम अब शुरू हो गया है.
- मशीनों को डिस्ट्रिक इलेक्शन ऑफिसर के स्ट्रांग रूम से एआरओ स्ट्रांग रूम में भेज दिया गया है.
- इन ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग के बाद इन्हें यहां से वितरण स्थलों पर भेजा जाएगा.
- हरदोई के लिए ईवीएम और निर्वाचन सामग्री का वितरण आरआर इंटर कॉलेज से होगा.
- इस बार प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं.
- आस-पास की गतिविधियों पर भी सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.