ETV Bharat / state

हरदोई: अतिक्रमण मिलने पर होगी सब इंस्पेक्टर समेत अन्य पर कार्रवाई - हरदोई एसपी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार को डीएम और एसपी शहर में अतिक्रमण के हालात का जायजा लेने निकले. इस पर डीएम ने अनाधिकृत रूप से कब्जा किए दुकानदारों से 5-5 हजार रुपये का चालान किये जाने के निर्देश दिए. वहीं डीएम ने कहा कि अब किसी भी क्षेत्र में अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित चौकी इंचार्ज के साथ ही नगर पालिका के टैक्स कलेक्टर आदि कर्मचारियों के ऊपर सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

hardoi dm
डीएम ने शहर में अतिक्रमण के हालातों का जायजा लिया.
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:06 PM IST

हरदोई: जिले में अतिक्रमण की समस्या विगत कई वर्षों से बरकरार है. शुक्रवार को जिले में औचक रूप से डीएम और एसपी ने स्थिति का जायजा लिया तो हालात चौंकाने वाले थे. इस पर संबंधितों को फटकार लगाने के साथ ही चालान भी काटा गया. यही नहीं अब किसी भी क्षेत्र में अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित चौकी इंचार्ज के साथ ही नगर पालिका के टैक्स कलेक्टर आदि कर्मचारियों के ऊपर सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई जिले में मुख्य चौराहों और रिहायशी इलाकों में अतिक्रमण हावी होने से जाम की समस्या पैदा होती है. जिले में बीते कई वर्षों से शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों में ये समस्या गहराई हुई है. कहीं पटरी दुकानदारों ने तो कहीं पक्के फर्श बना कर लोगों ने सड़कों और पटरियों पर अनाधिकृत रूप से कब्जा जमाया हुआ है.

पूर्व में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए डीएम पुलकित खरे और एसपी अमित कुमार ने संबंधित अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया था. इसी का जायजा लेने शुक्रवार को जब डीएम और एसपी औचक रूप से जिले में निकले, तो हालात चौंकाने वाले थे. बड़े चौराहा, सिनेमा चौराहा, जिंदपीर चौराहा और नुमाइश चौराहा के साथ अन्य मुख्य चौराहों और रिहायशी इलाकों और बाजारों में अतिक्रमण हावी पाया गया.

इस पर तत्काल तमाम दुकानदारों का 5 हजार रुपये का चालान किया गया. साथ ही भविष्य में अगर इन जगहों पर अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित चौकी के सब इंस्पेक्टर और नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

डीएम पुलकित खरे और एसपी अमित कुमार ने सिनेमा चौराहे पर अतिक्रमण फैलाए पटरी दुकानदारों और अन्य ऐसे दुकानदार जो अनाधिकृत रूप से कब्जा किए हुए हैं, उन सभी का 5-5 हजार रुपये का चालान किये जाने के निर्देश नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को दिए.

साथ ही अन्य जगहों पर भी ऐसे लोगों का चालान किया गया. इसी के साथ पूर्व में जिस अतिक्रमण को डीएम ने खुद निरीक्षण के दौरान हटवाया था, उसके दोबारा लगने से संबंधित ईओ को जमकर फटकार भी लगाई और भविष्य में इस प्रकार की कमियां पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही.

इसी के साथ अब अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की गाज सीधे संबंधित इलाके में मौजूद चौकी के इंचार्ज के ऊपर भी गिरेगी. डीएम ने जानकारी दी कि ऐसी दशा में सब इंस्पेक्टर के ऊपर भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को साफ कराए जाने का एक मात्र उद्देश्य जाम की समस्या से निजात दिलाया जाना है.

ये भी पढ़ें- हरदोई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग

हरदोई: जिले में अतिक्रमण की समस्या विगत कई वर्षों से बरकरार है. शुक्रवार को जिले में औचक रूप से डीएम और एसपी ने स्थिति का जायजा लिया तो हालात चौंकाने वाले थे. इस पर संबंधितों को फटकार लगाने के साथ ही चालान भी काटा गया. यही नहीं अब किसी भी क्षेत्र में अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित चौकी इंचार्ज के साथ ही नगर पालिका के टैक्स कलेक्टर आदि कर्मचारियों के ऊपर सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई जिले में मुख्य चौराहों और रिहायशी इलाकों में अतिक्रमण हावी होने से जाम की समस्या पैदा होती है. जिले में बीते कई वर्षों से शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों में ये समस्या गहराई हुई है. कहीं पटरी दुकानदारों ने तो कहीं पक्के फर्श बना कर लोगों ने सड़कों और पटरियों पर अनाधिकृत रूप से कब्जा जमाया हुआ है.

पूर्व में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए डीएम पुलकित खरे और एसपी अमित कुमार ने संबंधित अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया था. इसी का जायजा लेने शुक्रवार को जब डीएम और एसपी औचक रूप से जिले में निकले, तो हालात चौंकाने वाले थे. बड़े चौराहा, सिनेमा चौराहा, जिंदपीर चौराहा और नुमाइश चौराहा के साथ अन्य मुख्य चौराहों और रिहायशी इलाकों और बाजारों में अतिक्रमण हावी पाया गया.

इस पर तत्काल तमाम दुकानदारों का 5 हजार रुपये का चालान किया गया. साथ ही भविष्य में अगर इन जगहों पर अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित चौकी के सब इंस्पेक्टर और नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

डीएम पुलकित खरे और एसपी अमित कुमार ने सिनेमा चौराहे पर अतिक्रमण फैलाए पटरी दुकानदारों और अन्य ऐसे दुकानदार जो अनाधिकृत रूप से कब्जा किए हुए हैं, उन सभी का 5-5 हजार रुपये का चालान किये जाने के निर्देश नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को दिए.

साथ ही अन्य जगहों पर भी ऐसे लोगों का चालान किया गया. इसी के साथ पूर्व में जिस अतिक्रमण को डीएम ने खुद निरीक्षण के दौरान हटवाया था, उसके दोबारा लगने से संबंधित ईओ को जमकर फटकार भी लगाई और भविष्य में इस प्रकार की कमियां पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही.

इसी के साथ अब अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की गाज सीधे संबंधित इलाके में मौजूद चौकी के इंचार्ज के ऊपर भी गिरेगी. डीएम ने जानकारी दी कि ऐसी दशा में सब इंस्पेक्टर के ऊपर भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को साफ कराए जाने का एक मात्र उद्देश्य जाम की समस्या से निजात दिलाया जाना है.

ये भी पढ़ें- हरदोई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.