हरदोई: जिले के पुलिस कांस्टेबल इमरान खान आर्थिक रूप से कमजोर जिले के खिलाड़ियों को निशुल्क फुटबॉल का प्रशिक्षण देने के साथ संसाधन भी उपलब्ध कराते हैं. इतना ही नहीं इमरान इन खिलाड़ियों को तमाम रोचक तरीकों से शिक्षा प्रदान कर समय-समय पर इनकी परीक्षाएं भी लेते हैं, जिससे कि इन खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरने के साथ ही इनका बौद्धिक विकास भी हो सके.
प्रतिभाओं को निखारने का हो रहा काम
हरदोई जिला हमेशा से ही खेल के क्षेत्र में पिछड़ता नजर आया है. इसका अहम कारण प्रशासन की अनदेखी और स्टेडियम की बदहाली है. ऐसे में जिले के पुलिस कांस्टेबल और मौजूदा समय मे सिटी मजिस्ट्रेट के गनर इमरान खान जिले की प्रतिभाओं को निखारने का और उन्हें एक बेहतर स्थान दिलाए जाने के लिए प्रयासरत हैं.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: भ्रष्टाचार में लिप्त दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति
70 बच्चों को दे रहे प्रशिक्षण
इमरान खान विगत कई वर्षों से जिले के खिलाड़ियों को निशुल्क फुटबॉल की ट्रेनिंग देते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को किट और यूनिफार्म भी उपलब्ध कराते हैं. इमरान ने करीब पांच वर्ष पहले चार बच्चों को प्रशिक्षण देने से शुरुआत की थी. आज करीब 70 बच्चों को इमरान प्रशिक्षण दे रहे हैं. इमरान के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जीत कर जिले का परचम लहरा चुके हैं.
निजी प्रयासों से चलाते हैं बच्चों की कक्षाएं
इन खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को संवारने के साथ ही इमरान इन खिलाड़ियों को शिक्षा भी ग्रहण कराते हैं. इमरान इन खिलाड़ियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए और उनकी शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए अपने ही निजी प्रयासों से इन खिलाड़ियों की कक्षाएं चलाते हैं. पुलिस की ड्यूटी के बाद शाम को दो घंटे खिलाड़ियों को फुटबाल की ट्रेनिंग देने के साथ एक घंटे की पढ़ाई भी इन खिलाड़ियों को कराते हैं.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई के सीडीपीओ कार्यालय पर रखे जाएंगे सेनेटरी पैड्स