ETV Bharat / state

8 वर्षीय बच्चे की मौत, पिता ने कहा- एंबुलेंस की हड़ताल के वजह से हुई मौत - हरदोई में 8 वर्षीय बच्चे की मौत

उतत्र प्रदेश के हरदोई में इलाज के अभाव में एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक के पिता का कहना है कि एंबुलेंस हड़ताल की वजह से मेरे बेटे की मौत हुई है.

इलाज के अभाव में 8 वर्षीय बच्चे की मौत.
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:01 PM IST

हरदोई: जनपद में एंबुलेंस सेवा ठप होने के अभाव में एक आठ वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई. मृतक बच्चे के पिता ने मौत का कारण एंबुलेंस चालकों की हड़ताल और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही बताया. मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि अगर एंबुलेंस की हड़ताल न होती तो उसके मासूम बेटे की जान बच सकती थी.

इलाज के अभाव में 8 वर्षीय बच्चे की मौत.

हटागोकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद जबलपुर गांव का रहने वाला गरीब विकलांग उमाशंकर के आठ वर्षीय बेटे नितिन की इलाज के अभाव में मौत हो गई. उमाशंकर का आरोप है कि वह कल शाम आठ बजे से एंबुलेंस को फोन करता रहा लेकिन हड़ताल के चलते कोई भी आने को तैयार नहीं हुआ.

मृतक बेटे के पिता ने लगाया आरोप
उमाशंकर अपने बीमार बेटे को लेकर सुबह टेम्पो से नुमाइश चैराहे पहुंचा, जहां से ऑटो कर वह जिला अस्पताल आया. अस्पताल के अंदर इमेरजेंसी वॉर्ड तक लाने के लिए भी उसे स्ट्रेचर न मिला. उमाशंकर का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर ने मुझे फटकारा और ओपीडी में जाने को कहा. तीन घंटे के बाद भी डॉक्टर नहीं आए.

उमाशंकर ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस की चाल रही हड़ताप व डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसके बेटे की मौत हो गई. इमेरजेंसी में मौजूद डॉक्टर कमर हैदर का कहना है कि मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि एंबुलेंस की हड़ताल होने के कारण उसेक बेटे की मौत हुई है.

हरदोई: जनपद में एंबुलेंस सेवा ठप होने के अभाव में एक आठ वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई. मृतक बच्चे के पिता ने मौत का कारण एंबुलेंस चालकों की हड़ताल और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही बताया. मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि अगर एंबुलेंस की हड़ताल न होती तो उसके मासूम बेटे की जान बच सकती थी.

इलाज के अभाव में 8 वर्षीय बच्चे की मौत.

हटागोकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद जबलपुर गांव का रहने वाला गरीब विकलांग उमाशंकर के आठ वर्षीय बेटे नितिन की इलाज के अभाव में मौत हो गई. उमाशंकर का आरोप है कि वह कल शाम आठ बजे से एंबुलेंस को फोन करता रहा लेकिन हड़ताल के चलते कोई भी आने को तैयार नहीं हुआ.

मृतक बेटे के पिता ने लगाया आरोप
उमाशंकर अपने बीमार बेटे को लेकर सुबह टेम्पो से नुमाइश चैराहे पहुंचा, जहां से ऑटो कर वह जिला अस्पताल आया. अस्पताल के अंदर इमेरजेंसी वॉर्ड तक लाने के लिए भी उसे स्ट्रेचर न मिला. उमाशंकर का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर ने मुझे फटकारा और ओपीडी में जाने को कहा. तीन घंटे के बाद भी डॉक्टर नहीं आए.

उमाशंकर ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस की चाल रही हड़ताप व डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसके बेटे की मौत हो गई. इमेरजेंसी में मौजूद डॉक्टर कमर हैदर का कहना है कि मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि एंबुलेंस की हड़ताल होने के कारण उसेक बेटे की मौत हुई है.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई जिले में भी विगत दो दिनों से एम्बुलेंस सेवा ठप चल रही है।इसके कारण कई मरीज़ इलाज़ के अभाव में हैं तो कइयों की मौत हो चुकी है।उसी क्रम में आज फिर एक आठ वर्षीय मासूम बालक के पिता ने उसके बेटे की मौत का कारण एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल व अस्पताल प्रशासन की लापरवाही बताया।सोमवार देर शाम से के इंतज़ार में बैठा एक गरीब बाप आज दोपहर जिला अस्पताल में अपने मृत बेटे के शव के ऊपर सर रख रोता बिलखता नज़र आया।उसका कहना है कि अगर एम्बुलेंस की हड़ताल न होती तो उसके मासूम बेटे की जान बच सकती थी।हालांकि पीड़ित पिता ने अस्पताल प्रबंधन के ऊपर भी संगीन आरोप लगाए।Body:वीओ--1--हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद जबलपुर गांव का रहने वाला गरीब विकलांग उमाशंकर तब फूट फूट कर रोता दिखाई दिया जब उसके आठ वर्षीय बेटे नितिन की मौत इलाज़ के अभाव में हो गयी।उमाशंकर का आरोप है कि वो कल शाम आठ बजे से एम्बुलेंस को फोन करता रहा लेकिन हड़ताल के चलते कोई भी आने को तैयार नहीं हुआ।इस पर अपने बीमार बेटे को लेकर वो सुबह टेम्पो से नुमाइश चैराहे पहुंचा जहां से ऑटो कर जिला अस्पताल आया।तो अस्पताल के अंदर इमेरजेंसी तक भी उसे अपने बेटे को लाने के लिए स्ट्रेचर न मिला और वो गॉड में उठा कर अपने बच्चे को अंदर ले आया।तो जैसे तैसे अस्पताल आने के बाद भी उसके बेटे के इलाज़ में लापरवाही बरतने का आरोप भी उसने लगाया।पीड़ित पिता का कहना है कि एम्बुलेंस की चाल रही हड़ताप व डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसके बेटे की मौत हो गयी।पूरे मामले से रोते बिलखते पीड़ित पिता ने अवगत कराया।सुनिए उसी की जुबानी।

विसुअल विद वॉइस ओवर
बाईट--उमाशंकर--पीड़ित पिता

वीओ--2--वहीं इमेरजेंसी में मौजूद डॉक्टर कमर हैदर ने मामले की विधिवत जानकारी दी।कहा कि बच्चे के पिता ने एम्बुलेंस की हड़ताल होने से उसके बेटे की मौत होने बताया।लेकिन डॉक्टर साहब ने इस बात का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा कि बच्चे के इलाज़ में देरी क्यों कि गयी।हालांकि विगत दो दिनों से जारी इस हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं वृहद रूप से बाधित होती नजर जरूर आरही हैं।तो याब लोगों की मौत होने का सिलसिला भी जारी हो गया है।

बाईट--कमर हैदर--इमेरजेंसी ईएमओ
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.