हरदोईः जिले में लंबे समय से जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के अतरौली थाने के अंतर्गत आबकारी विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व लहन बरामद की. साथ ही विभाग ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला भी पंजीकृत कर लिया.
75 लीटर कच्ची शराब बरामद
जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के सिकरोहि नटपुरवा गांव में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर करीब 75 लीटर कच्ची शराब बरामद की. साथ ही एक हजार किलोग्राम लहन मौके पर ही नष्ट कर दी. इस कच्ची शराब को बनाने में लिप्त कुल 4 लोगों जमुनी, लूले, सीटू व मोहनी के खिलाफ आबकारी अधियाम की धारा 60 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया.
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में इस अभियान को चलाया जा रहा है, जिससे कि अवैध शराब निर्माण के ऊपर अंकुश लगाया जा सके. लॉकडाइन के कारण इस अभियान को और अधिक तेजी के साथ चलाया जा रहा है. मंगलवार को आबकारी विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. साथ ही उन्होंने कहा कि, जिले में जब तक इस अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश नहीं लगेगा तब तक अभियान निरंतर जारी रहेगा.