हरदोई: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन की स्थिति बरकरार है. देश के सभी शैक्षणिक संस्थान व विद्यालय बंद हैं. विद्यालय व संस्थान बंद होने के चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पीछे न रहा जाए, इसके लिए ई-लर्निंग की व्यवस्था पूरे प्रदेश में की गई है. जिले में भी परिषदीय विद्यालयों से लेकर माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को पढ़ाई कराने के लिए व्हाट्सएप को इस्तेमाल में लाया जा रहा है. वीडियो व अन्य तरीकों से भी बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है.
ई-लर्निंग क्लास का हिस्सा बन रहे बच्चे
अभी तक इस ई-लर्निंग में बच्चे व अभिवावक अपनी रुचि नहीं दिखा रहे थे, लेकिन अब ई-लर्निंग से लगातार जुड़ने वाले बच्चों की बढ़ती संख्या सकारात्मक परिणाम दर्शा रही है. जिले के करीब 52 राजकीय विद्यालय, 72 एडेड विद्यालय व 498 वित्तविहीन विद्यालयों सहित कुल 15 सीबीएससी व आईसीएससी में मौजूद 1 लाख 37 हजार बच्चों में से लगभग 67 हजार बच्चे ई-लर्निंग का हिस्सा बने.
जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने जानकारी दी कि 624 विद्यालयों के 67 हजार बच्चे अभी तक इन ऑनलाइन कक्षाओं का हिस्सा बन अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. जिन्हें शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा वीडियो कॉल, वीडियो क्लिप व तमाम अन्य तरीकों से पढ़ाया जा रहा है.
बच्चों को उपलब्ध कराएं एंड्राइड फोन
वीके दुबे ने सभी अभिवावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक एंड्राइड फोन उपलब्ध कराएं, जिससे कि वे अध्यापकों द्वारा ली जा रही ई-क्लास का हिस्सा बनें और अपने समय का सदुपयोग कर सकें.