हरदोई: जिले में खरीफ सीजन के लिए किसानों में तकरीबन 66 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया. इसी क्रम में इक्कीस सौ मीट्रिक टन यूरिया की आखिरी रैक जिले में उतारी जा चुकी है. इसके बाद अब कृषि विभाग रबी की फसलों के लिए किसानों को सहायता प्रदान करने की तैयारी में लग गया है.
- जिले में 66 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया का किसानों में वितरण
- इक्कीस सौ मीट्रिक टन यूरिया की आखिरी रैक जिले में उतारी जा चुकी है
- जिले में यूरिया वितरण के लिए दो सौ सहकारी समितियां बनाई गई थी
हरदोई जिले में इस बार खरीफ सीजन में किसानों को फसलों में सिंचाई के बाद खाद एवं यूरिया की आवश्यकता थी, जिस क्रम में हर बार की भांति इस बार भी सहकारी समितियों पर यूरिया की व्यवस्था की गई थी. इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा दो गुना ज्यादा यूरिया की आपूर्ति की गई, जिसकी आखिरी रैक 21 सौ मीट्रिक टन की आ गयी है, जिसे रेलवे रैक पॉइंट पर उतरवाने खुद कृषि अधिकारी उमेश साहू और कृषि विभाग के उप निदेशक आशुतोष मिश्रा खुद गए थे.
खरीफ सीजन के लिए 66 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया की आखिरी रैक जिले में आ चुकी है, जिसका वितरण भी जल्द ही करवा दिया जाएगा.अब कृषि विभाग रबी की फसल को बेहतर बनाने और किसानों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए चलाए जाने वाले अभियान की तैयारी में लग गया है.
उमेश साहू, जिला कृषि अधिकारी हरदोई