ETV Bharat / state

हरदोई: मामूली विवाद में दबंगों ने पड़ोसियों पर की फायरिंग, 6 लोग घायल

यूपी के हरदोई जिले में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने पड़ोसियों पर फायरिंग कर दी, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. घायलों में 5 महिलाएं शामिल हैं. फिलहाल, सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 6:27 PM IST

firing in hardoi
हरदोई में दबंगों की फायरिंग में 6 लोग घायल.

हरदोई: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सेफ्टी टैंक साफ कराने के बाद उसकी गंदगी नालियों में भरने पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दबंग बाप-बेटे ने बंदूक और तमंचे से मोहल्ले वालों पर फायरिंग कर दी. दबंग बाप-बेटों की फायरिंग में सड़क पर खड़े मोहल्ले के लोग घायल हो गए. घायलों में एक पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं.

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की बंदूक उनके घर से बरामद कर ली है. जबकि आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज.

सेफ्टी टैंक की गंदगी को लेकर शुरू हुआ विवाद
दरअसल, मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महोलिया शिवपार गांव का है. दबंग रामू ने अपना सेफ्टी टैंक साफ कराया था और उसकी सारी गंदगी नालियों में भरी थी, जिस पर मोहल्ले वालों और महिलाओं ने ऐतराज जताया. देखते ही देखते दबंग परिवार की महिला और मोहल्ले की महिलाओं में आपस में कहासुनी होने लगी.

...और दंबगों ने शुरू कर दी फायरिंग
विवाद बढ़ता देख दबंग रामू और उसके पुत्र विशाल ने अपने मकान की छत पर चढ़कर अपनी लाइसेंसी बंदूक और तमंचे से नीचे सड़क पर खड़े लोगों पर फायरिंग कर दी, जिससे मोहल्ले के लोग गोली लगने से घायल हो गए. घायलों में एक पुरुष अनिल शर्मा और 5 महिलाओं में रमा देवी, प्रियंका, बबली, राजेश्वरी और सोनी शामिल हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुए आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने उनके घर से लाइसेंसी बंदूक बरामद की है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

कोतवाली देहात थाना इलाके में मामूली कहासुनी के बाद हुई फायरिंग में दो महिलाओं को गोली लगी है. जबकि कुछ लोग छर्रे लगने से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें: हरदोई: पशु आश्रय स्थल का शुभारंभ, निराश्रित गोवंशों को मिला आसरा

हरदोई: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सेफ्टी टैंक साफ कराने के बाद उसकी गंदगी नालियों में भरने पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दबंग बाप-बेटे ने बंदूक और तमंचे से मोहल्ले वालों पर फायरिंग कर दी. दबंग बाप-बेटों की फायरिंग में सड़क पर खड़े मोहल्ले के लोग घायल हो गए. घायलों में एक पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं.

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की बंदूक उनके घर से बरामद कर ली है. जबकि आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज.

सेफ्टी टैंक की गंदगी को लेकर शुरू हुआ विवाद
दरअसल, मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महोलिया शिवपार गांव का है. दबंग रामू ने अपना सेफ्टी टैंक साफ कराया था और उसकी सारी गंदगी नालियों में भरी थी, जिस पर मोहल्ले वालों और महिलाओं ने ऐतराज जताया. देखते ही देखते दबंग परिवार की महिला और मोहल्ले की महिलाओं में आपस में कहासुनी होने लगी.

...और दंबगों ने शुरू कर दी फायरिंग
विवाद बढ़ता देख दबंग रामू और उसके पुत्र विशाल ने अपने मकान की छत पर चढ़कर अपनी लाइसेंसी बंदूक और तमंचे से नीचे सड़क पर खड़े लोगों पर फायरिंग कर दी, जिससे मोहल्ले के लोग गोली लगने से घायल हो गए. घायलों में एक पुरुष अनिल शर्मा और 5 महिलाओं में रमा देवी, प्रियंका, बबली, राजेश्वरी और सोनी शामिल हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुए आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने उनके घर से लाइसेंसी बंदूक बरामद की है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

कोतवाली देहात थाना इलाके में मामूली कहासुनी के बाद हुई फायरिंग में दो महिलाओं को गोली लगी है. जबकि कुछ लोग छर्रे लगने से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें: हरदोई: पशु आश्रय स्थल का शुभारंभ, निराश्रित गोवंशों को मिला आसरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.