हरदोई: जिले में बिना अनुमति के नौटंकी का आयोजन कराने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.
यह है पूरा मामला
कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली पिहानी इलाके के लोहार खेड़ा गांव का है. गांव के रहने वाले सुरेशचंद्र बगैर अनुमति के अपने यहां नौटंकी करा रहे थे. जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. इस भीड़ में लोग बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी. जिसके बाद भीड़ में मौजूद लोग वहां से भाग गए.
लेकिन, पुलिस ने आयोजक सुरेशचंद्र, मनीष, त्रिलोकी, बबलू, राजकुमार और सतीश को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ भीड़ जमा करने और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला पंजीकृत किया है.
पढ़ें: गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दी जानकारी
कोतवाली पिहानी के इंस्पेक्टर महेश यादव ने बताया कि लोहार खेड़ा गांव में नौटंकी होने की सूचना मिली थी. यह नौटंकी बगैर अनुमति के कराई जा रही थी, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा था. पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.