हरदोई : जिले में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. लंबे समय से चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 5 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 13 बाइक, 2 ट्रैक्टर बरामद किया है. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी सुनील 2013 में भी चोरी के 19 वाहनों व 2016 में भी चोरी के आरोप में जेल की सजा काट चुका है. सुनील ने चोरी को ही अपना पेशा बनाते हुए एक गैंग बना लिया था. अब ये पूरा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. हरदोई पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि चोरी के वाहनों को कहां कहां बेचा गया है.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के खिलाफ सघन अभियान की शुरुआत की थी. इसी क्रम में अतरौली थाना क्षेत्र की पुलिस टीम के हाथों एक बड़ी सफलता लगी. सारंग पुल पर चेकिंग के दौरान इन 5 शातिरों को गिरफ्तार किया गया. ये शातिर किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए रणनीति तैयार कर रहे थे, तभी पुलिस टीम ने इन्हें दबोच लिया.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब पुलिस इनके द्वारा बेचे गए वाहनों का पता लगाने में जुटी है. पुलिस के अनुसार 9 वाहनों को ट्रेस कर लिया गया है. शेष को भी जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि पहले ये शातिर वाहनों को ट्रेस करते थे फिर काट के बेचते थे. वहीं इस बड़ी सफलता पर एसपी हरदोई अमित कुमार ने अतरौली पुलिस टीम को 25 हज़ार के इनाम से नवाजा.