हरदोईः कोरोना वायरस के कारण उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार को जिला कारागार से 49 बंदियों को 8 सप्ताह के पेरोल पर रिहा कर दिया गया. जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों की रिहाई को लेकर जिला प्रशासन, जिला जज और पुलिस अधीक्षक की कमेटी ने कैदियों के मामलों की स्क्रीनिंग करने के बाद रिहा किया. जिला कारागार से रिहा किए गए सभी बंदी पुलिस वाहनों से उनके घर तक छोड़े गए हैं.
49 बंदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू
जिले के जिला कारागार से 7 साल की सजा के अपराध में विचाराधीन 49 बंदियों की अंतरिम जमानत को लेकर सोमवार को कागजी कार्रवाई शुरू हो गई थी. कार्रवाई पूरी होने पर अलग-अलग शिफ्ट में 49 बंदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. जिला कारागार प्रशासन का प्रयास है कि सभी बंदियों में सोशल डिस्टेंस बनी रहे, इसका ध्यान रखते हुए पुलिस के वाहन उपलब्ध होने पर उनको रिहा किया गया.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: लॉकडाउन के बाद तमिल मजदूरों की कॉलोनी में पसरा सन्नाटा, कच्चे चावल खा रहे लोग
8 सप्ताह के पेरोल पर रिहाई
सभी कैदी जेल में बने मास्क लगाकर जेल के बाहर आए. जेल से निकले इन सभी को 8 सप्ताह के पेरोल पर रिहा किया गया है, जो 8 सप्ताह बाद अपने संबंधित न्यायालय में हाजिर होंगे. कोरोना वायरस को देखते हुए रिहाई के बाद फिलहाल इन सभी को उनके घर तक भिजवा दिया गया है.
49 विचाराधीन बंदियों की रिहाई
जिला कारागार के जेलर मृत्युंजय पांडे ने बताया कि 49 विचाराधीन बंदियों को रिहा किया गया है. यह सभी 7 साल से कम सजा के अपराध के मामलों में जिला कारागार में निरुद्ध थे. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक और जिला जज ने मीटिंग की थी. रिहाई ऑर्डर आने के बाद इन सभी को रिहा कर दिया गया है.