हरदोई: जिले में क्वारंटाइन किए गए 32 लोगों के सेंटर का खिड़की तोड़कर फरार होने का मामला सामने आया है. यह लोग लॉकडाउन के दौरान विभिन्न शहरों से आए हुए थे, जिन्हें प्रशासन के आदेश पर 14 दिनों तक के लिए क्वारंटाइन किया गया था.
लोगों के फरार होने की सूचना के बाद जिले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. फरार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश जारी है.
हरदोई जिले के थाना टडियावा इलाके में आए सभी 32 लोग मजदूर वर्ग के हैं. जो नौकरी के लिए देश के विभिन्न शहरों में रह रहे थे. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राजकीय इंटर कॉलेज टडियावा में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में इन्हें रखा गया था. यहां रोजाना इनकी हेल्थ स्क्रीनिंग भी कराई जा रही थी.आज अचानक सभी लोग सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सभी 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम ने 32 लोगों की तलाश शुरू कर दी है. प्रशासन का दावा है कि सभी को खोजकर जल्द से जल्द उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.
वहीं, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 25 मार्च के बाद दूसरे शहर से आए लोगों को कोरोना वायरस को देखते हुए क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन सभी 32 लोग क्वारंटाइन सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.