हरदोई: पुलिस की सख्ती का असर अब साफ दिखने लगा है. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस तैयारियों में जुटी है. तो वही मुस्तैदी दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है.
ऑटो लिफ्टर गैंग के शातिर चोर वैवाहिक कार्यक्रमों को अपना निशाना बनाते थे. दुपहिया वाहनों की चोरी कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इनके पास से चार चोरी की बाइक बरामद की हैं. साथ ही पुलिस इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. क्षेत्रिय पुलिस ने इनकी घेराबंदी कर इनकी तलाशी ली तो इनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. तीनों के पास से तमंचा, चोरी की 4 बाइक बरामद हुई हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुण बिशेन का कहना है कि यह तीनों बाइक चोरी के अवैध धंधे में काफी समय से लिप्त थे. इनका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है इनके खिलाफ बाइक चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. यह काफी अरसे से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मुस्तैदी की वजह से इनको गिरफ्तार किया गया. और अभी तक इन्होंने कहां कहां गाड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इसका भी पता लगाया जा रहा है.