ETV Bharat / state

अग्निकांड से किसानों की गेहूं की 200 बीघा फसल जलकर खाक - गेहूं की फसल में लगी आग

हरदोई में अलग-अलग तहसील क्षेत्रों में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते करीब 200 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. हालांकि ग्रामीणों ने खेत में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. सफल न होने पर मामले की सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

गेहूं की फसल में लगी आग.
गेहूं की फसल में लगी आग.
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:43 AM IST

हरदोईः जिले में तहसील सदर, बिलग्राम और संडीला क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से तमाम किसानों की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. तहसील सदर क्षेत्र के राजेपुर, सिकंदरपुर और अकबरपुर गांव में आग से किसानों का भारी नुकसान हुआ है.

गेहूं की फसल में आग.

तहसील बिलग्राम क्षेत्र के रुदा मऊ चंदौली गांव के किसानों की फसल जलकर राख हो गई. तहसील संडीला क्षेत्र के छपराहार, नरोईया, ऐरा काकेमऊ और बहुती गांव में आग लगने की घटनाएं हुई. इनमें किसानों की बड़ी तादाद में गेहूं जल गई. इन घटनाओं में करीब 200 बीघा फसल किसानों की जलकर नष्ट हो गई. आग लगने की घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए.

गेहूं की फसल में लगी आग.
गेहूं की फसल में लगी आग.

ऐसे में सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था. प्रशासन ने नुकसान के आकलन के लिए राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजा है. राजस्व कर्मी आग लगने की घटना में किसानों के नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं. प्रशासन के मुताबिक सभी को मुआवजा दिलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश भर में आग ने मचाया तांडव, कई बीघा फसल बर्बाद

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि आगजनी की घटनाओं को लेकर अग्निशमन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. आगजनी की घटनाएं जहां होंगी वहां तुरंत पहुंच कर ऐसी घटनाओं पर काबू पाएं. नुकसान के आकलन के लिए प्रशासनिक टीम को अलर्ट किया गया है. सभी को मुआवजा दिलाया जाएगा.

हरदोईः जिले में तहसील सदर, बिलग्राम और संडीला क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग से तमाम किसानों की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. तहसील सदर क्षेत्र के राजेपुर, सिकंदरपुर और अकबरपुर गांव में आग से किसानों का भारी नुकसान हुआ है.

गेहूं की फसल में आग.

तहसील बिलग्राम क्षेत्र के रुदा मऊ चंदौली गांव के किसानों की फसल जलकर राख हो गई. तहसील संडीला क्षेत्र के छपराहार, नरोईया, ऐरा काकेमऊ और बहुती गांव में आग लगने की घटनाएं हुई. इनमें किसानों की बड़ी तादाद में गेहूं जल गई. इन घटनाओं में करीब 200 बीघा फसल किसानों की जलकर नष्ट हो गई. आग लगने की घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए.

गेहूं की फसल में लगी आग.
गेहूं की फसल में लगी आग.

ऐसे में सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था. प्रशासन ने नुकसान के आकलन के लिए राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजा है. राजस्व कर्मी आग लगने की घटना में किसानों के नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं. प्रशासन के मुताबिक सभी को मुआवजा दिलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश भर में आग ने मचाया तांडव, कई बीघा फसल बर्बाद

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि आगजनी की घटनाओं को लेकर अग्निशमन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. आगजनी की घटनाएं जहां होंगी वहां तुरंत पहुंच कर ऐसी घटनाओं पर काबू पाएं. नुकसान के आकलन के लिए प्रशासनिक टीम को अलर्ट किया गया है. सभी को मुआवजा दिलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.