हरदोई: दिल्ली की मरकज में शामिल जमाती लोगों के साथ मेरठ और गाजियाबाद में जमात में शामिल होने का कनेक्शन जुड़ने के बाद हरदोई में भी 14 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इनके बारे में प्रदेश सरकार से मिली जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. इन सभी के ब्लड सैंपल परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.
शासन ने भेजी 14 लोगों की सूची
दिल्ली के साथ अन्य शहरों में तबलीगी जमात में शामिल लोगों के मिलने से जिला प्रशासन और डॉक्टरों की टीम अचानक हरकत में आई. शासन से हरदोई के 14 लोगों की एक सूची मिली थी. इस सूची में दिल्ली के तबलीगी जमात के मरकज में शामिल जमातियों से कनेक्शन जुड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और डॉक्टरों की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिहानी कोतवाली इलाके से 13 लोगों को और एक युवक को टडियावा थाने के गढ़ी गांव से एंबुलेंस के जरिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया.
निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल थे हरदोई के 14 लोग
यह 14 लोग हरदोई जिले के ही रहने वाले हैं. यह सभी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल जमात के लोगों के साथ गाजियाबाद और मेरठ की जमात में हिस्सा लिया था. पुलिस इनसे गाजियाबाद और मेरठ की जमात में शामिल हुए लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.
अपर जिलाधिकारी को मिली जानकारी के बाद कार्रवाई
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन से 14 लोगों की लिस्ट भेजी गई थी, जिन्हें चिन्हित किया गया है और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. यह लोग मेरठ और गाजियाबाद में जमात में शामिल हुए थे और कुछ रोज पहले ही हरदोई लौटे हैं.