हरदोई. जिले के पाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गफूर हसन सहित 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया किया है. बताया जाता है कि इनमें से एक अभियुक्त करीब डेढ़ माह पूर्व पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ था, जो अभी 10 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान कस्बा पाली में बस्ती के बीच पानी की टंकी के निकट स्थित बाग में कुछ लोगों के जमावड़े की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो गोकशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर मौजूद बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गफूर हसन, उसका साथी हसन खान,रहमत अली, सगगन, जमाल, इलियास, भोले सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गश्त के दौरान पुलिस को गोकशी की सूचना मिली. पुलिस जब छापेमारी करने मौके पर पहुंची तो जवाब में गोकशी करने वालों ने फायरिंग शुरु कर दी. हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चार तमंचे, कारतूस, पशु काटने के औजार बरामद किए गए हैं. साथ ही 5 क्विंटल गोमांस भी बरामद हुआ है. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-त्रिगुण बिशेन, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी हरदोई