हापुड़ः हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर निजामपुर के पास शुक्रवार को कार सवार दंपत्ति से मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने नगदी व गहने लूट लिए. इसके बाद विरोध करने पर महिला की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हाईवे पर कार सवार दंपत्ति के साथ लूट के बाद हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी है.
मोदीनगर निवासी विकास शर्मा मोदीनगर से गाजियाबाद गए थे और गाजियाबाद से हापुड़ अपनी ससुराल आर्यनगर जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि उनकी कार निजामपुर के पास पहुंची थी,तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कार के आगे मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस दौरान कार की गति धीमी हुई, तभी कार चला रहे पीड़ित विकास शर्मा को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कार से बाहर खींच लिया और कार की डिग्गी में रखी नगदी व कार में बैठी पीड़ित की पत्नी सोनिया से गहने लूट लिए. पीड़ित विकास शर्मा की पत्नी सोनिया ने जब बदमाशों का विरोध किया, तो बदमाशों ने पीड़ित के सामने ही उसकी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से 70 हजार की नकदी और गहने लूटकर फरार हो गए.
बदमाश जाते समय कार की चाबी भी अपने साथ ही ले गए. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित युवक के परिजनों का कहना है कि हाईवे पर लूट के बाद हत्या की घटना हुई है और पुलिस मृतक विवाहिता के पति से ही जानकारी करने में जुटी है. एएसपी मुकेश मिश्र ने बताया की पीड़ित युवक के बयानों से पुरा मामला संदिग्ध लग रहा था. इस मामले में मृतक विवाहिता के परिजनों ने मृतक विवाहिता के पति पर ही हत्या का शक जाहिर करते हुए हत्या की तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
पढ़ेंः तीन माह में परिचितों के 150 बैंक खाते खुलवाए, ठगी के 5 करोड़ मंगाकर 'हर्ष' हुआ फरार