हापुड़: स्वतंत्रता दिवस पर शराब की बंदी होने के बावजूद दुकानदारों ने जमकर शराब की बिक्री की. 15 अगस्त को पूरे जिले की दुकानों को बंद कर दिया गया था. उसके बाद भी शराब के विक्रेताओं ने जमकर शराब बेची. खास बात ये है कि पुलिस अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. बाद में जिला प्रशासन, अबकारी विभाग को सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के इस्पेक्टर एवं कोतवाली पुलिस ने शराब खरीदने आए लोगों को जमकर लताड़ लगाई. वहीं शराब के ठेकों पर तैनात कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया.
कोतवाली क्षेत्र दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के सामने अंग्रेजी शराब व देसी शराब के ठेकों के पीछे के दरवाजे से 15 अगस्त के दिन भी धड़ल्ले से ओवर रेटिंग कर शराब बेची जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब ले रहे लोगों को जमकर लताड़ा और वहां से भगाया. इसके बाद पुलिस ने ठेका खुलवाकर अंदर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई और भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
वहीं मामले को लेकर आबकारी विभाग के क्षेत्रीय इंचार्ज सुभाष सिंह सूचना के आधा घंटे के बाद मौके पर पहुंचे और शराब की ओवर रेटिंग और ठेकों के पिछले दरवाजे से बिक्री को नकारते नजर आए. हालांकि जब कैमरे में कैद शराब बिक्री तस्वीर उन्होंने देखी, तो तुरंत ठेके पर मौजूद कर्मचारियों को बुलाकर डांट फटकार कर कार्रवाई की चेतावनी देते नजर आए.