हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के अठसैनी नहर के पास 5 फरवरी को 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला था. युवक का चेहरा कुचला हुआ था. पुलिस ने मामले में जांच की तो युवक की पहचान ललित निवासी गांव रजापुर के रूप में हुई. पुलिस ने शुक्रवार को इस हत्या के मामले में खुलासा कर मृतक की पत्नी रचना और उसके प्रेमी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसको पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
जानें पूरा मामला
- थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अठसैनी नहर के पास एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला था.
- शव की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया था.
- शव मिलने की सूचना मिलने पर मृतक का भाई मनीष गढ़मुक्तेश्वर पहुंचा और अपने भाई की पहचान की.
- इसके बाद पुलिस ने गढ़ कोतवाली में 302/201 में अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी हुई थी.
- पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक ललित की पत्नी रचना और उसके प्रेमी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- मृतक की पत्नी रचना का अपने ही पड़ोसी युवक वीरेंद्र से पिछले 2 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रच डाली हत्या की साजिश
इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे प्रेमी से मिलने के लिए मना किया. तभी पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली. एक शादी में ले जाने के लिए पत्नी के प्रेमी ने युवक को बुलाया, जहां उसको पहले शराब पिलाई गई. इसके बाद उसके सिर पर भारी पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर नहर के पास फेंक दिया. इस घटना में आरोपी प्रेमी के साथ उसका एक दोस्त भी शामिल था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.