हापुड़: जनपद में एक उर्दू टीचर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उन्हें जमकर पीटा गया. गंभीर हालत में उर्दू टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. भाई ने छह से अधिक दबंग लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है.
- नगर कोतवाली क्षेत्र के मंडा पट्टी का रहने वाला समीर अली गाजियाबाद के एक मदरसे में उर्दू टीचर के पद पर कार्यरत है.
- रमजान के महीने में वह अपने घर आया हुआ था.
- 29 मई को आवास विकास कॉलोनी स्थित मस्जिद से नमाज़ पढ़कर वापस घर लौटते समय कुछ लोगों ने पकड़ लिया.
- दंबगों ने समीर को पकड़कर मस्जिद के अंदर बने एक कमरे में ले गए, जहां मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे पीटने लगे.
- गंभीर रूप से घायल समीर के परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया.
कल एक वीडियो वायरल हुआ है. मामला पुलिस के संज्ञान में आया है. एक युवक की कुछ लोगों ने पिटाई की है. इस में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. शीघ्र ही इसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.
-डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, हापुड़
समीर की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि उसके शरीर में कई फैक्चर के साथ साथ अंदरूनी गंभीर चोटें आई हैं. वह पांच दिन से अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मात्र एनसीआर में मामला दर्ज किया है. वहीं, अब मामला संज्ञान में आने और पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी यशवीर ने कोतवाली पुलिस को आदेश दिया है कि संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करें.