ETV Bharat / state

हापुड़ केमिकल फैक्ट्री हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत, 3 गिरफ्तार - केमिकल फैक्ट्री हादसे में 2 और की मौत

हापुड़ केमिकल फैक्ट्री हादसे में अब तक 15 कर्मचारियों मौत हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले मे गुरुवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

etv bharat
हापुड़ केमिकल फैक्ट्री हादसा
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 4:29 PM IST

हापुड़ : केमिकल फैक्ट्री हादसे में 15 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने एक गुरुवार को एक आरोपी नौशाद को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस अब तक कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जिसमें फैक्ट्री मालिक, फैक्ट्री संचालक वसीम व UPSIDC का असिस्टेंट मैनेजर धीरज मिश्रा शामिल हैं.

पुलिस ने आरोपी नौशाद को सिरोंधन बाईपास से गिरफ्तार किया है. आरोपी नौशाद के पास से पुलिस ने 14 कट्टे प्लास्टिक पेलेट्स, 25 कैरेट, महिंद्रा पिकअप व बोलेरो बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नौशाद अवैध फैक्ट्री में तैयार माल की बाहर सप्लाई करता था. फैक्ट्री में अवैध रूप से तैयार किए जा रहे माल को आरोपी ने घर व अन्य कई स्थानों पर छुपाया था.

गुरुवार को नौशाद फैक्ट्री का तैयार माल अपने घर लेकर जा रहा था. इसी समय रास्ते में पुलिस ने सिरोधन बाईपास से नौशाद को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ में नौशाद ने बताया कि उसे फैक्ट्री संचालक वसीम ने माल सप्लाई करने के लिए रखा था.

गौरतलब है कि 4 जून को हापुड़ जिले में एक केमिकल की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 19 लोग घायल हुए थे. गुरुवार को दुर्घटना में घायल 2 और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

अब तक इस मामले में कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को जिन लोगों की मौत हुई है, वह शाहजहांपुर जिले के रहने वाले थे. इनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था. बता दें कि हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) के क्षेत्र में रूही इंडस्ट्रीज नाम की फैक्ट्री में 4 जून को घटना हुई थी.

इसे पढ़ें- केमिकल फैक्ट्री में 13 लोगों की मौत : यूपीएसआईडीसी का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 13 की मौत, 19 घायल

हापुड़ : केमिकल फैक्ट्री हादसे में 15 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने एक गुरुवार को एक आरोपी नौशाद को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस अब तक कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जिसमें फैक्ट्री मालिक, फैक्ट्री संचालक वसीम व UPSIDC का असिस्टेंट मैनेजर धीरज मिश्रा शामिल हैं.

पुलिस ने आरोपी नौशाद को सिरोंधन बाईपास से गिरफ्तार किया है. आरोपी नौशाद के पास से पुलिस ने 14 कट्टे प्लास्टिक पेलेट्स, 25 कैरेट, महिंद्रा पिकअप व बोलेरो बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नौशाद अवैध फैक्ट्री में तैयार माल की बाहर सप्लाई करता था. फैक्ट्री में अवैध रूप से तैयार किए जा रहे माल को आरोपी ने घर व अन्य कई स्थानों पर छुपाया था.

गुरुवार को नौशाद फैक्ट्री का तैयार माल अपने घर लेकर जा रहा था. इसी समय रास्ते में पुलिस ने सिरोधन बाईपास से नौशाद को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ में नौशाद ने बताया कि उसे फैक्ट्री संचालक वसीम ने माल सप्लाई करने के लिए रखा था.

गौरतलब है कि 4 जून को हापुड़ जिले में एक केमिकल की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 19 लोग घायल हुए थे. गुरुवार को दुर्घटना में घायल 2 और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

अब तक इस मामले में कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को जिन लोगों की मौत हुई है, वह शाहजहांपुर जिले के रहने वाले थे. इनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था. बता दें कि हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) के क्षेत्र में रूही इंडस्ट्रीज नाम की फैक्ट्री में 4 जून को घटना हुई थी.

इसे पढ़ें- केमिकल फैक्ट्री में 13 लोगों की मौत : यूपीएसआईडीसी का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 13 की मौत, 19 घायल

Last Updated : Jun 9, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.