हापुड़: जिले में पुलिस कस्टडी में थर्डडिग्री देने से हुई प्रदीप तोमर मौत के मामले में पुलिस ने 42 दिन बाद दो आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों सिपाहियों को जेल भेज दिया है. तत्कालीन थानाध्यक्ष और सब इस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस अधिकारी फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होने की बात कह रहे हैं.
प्रदीप हत्याकांड में शामिल दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
एक महिला की हत्या के मामले में 14 अक्टूबर को प्रदीप को पूछताछ के लिए पुलिस ने उठाया. पुलिस ने पूछताछ के दौरान प्रदीप पर थर्डडिग्री का इस्तेमाल किया था. इसकी वजह से प्रदीप तोमर की मौत हो गई थी. इसको लेकर राजनीतिक दलों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था.
इस दौरान तत्कालीन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सहित थानाध्यक्ष संजीव बालियान, सब इस्पेक्टर अजब सिंह सहित 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में बुधवार को पुलिस ने दो आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
जांच के दौरान पुलिस ने प्रदीप तोमर को हिरासत में लिया था. हिरासत में थर्ड डिग्री टॉर्चर देने वाले आरोपी पकड़े गए. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
-संजीव सुमन, एसपी
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: नकली नोट छापने वाला आरोपी प्रिंटर के साथ गिरफ्तार