हापुड़ : यूपी से लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. यहां बेटिया अब अपनों के बीच भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. दरअसल जिले के देहात थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करते हुए सौतेले बाप ने अपनी दो बेटियों को हवस का शिकार बनाया. पीड़ित बेटियों के अनुसार आरोपी दोनों सगी बहनों के साथ तमंचे की नोंक पर कई वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा. इतना ही नहीं आरोपी पिता किसी को भी बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर चुप करा देता था.
सौतेले पिता ने दो सगी बहनों के साथ किया दुष्कर्म
- मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र का है.
- दो सगी बहनों ने अपने सौतेले पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
- दोनों ने सौतेले पिता पर तमंचे के बल पर कई वर्षों तक हवस का शिकार बनाने का आरोप लगाया है.
- किसी से बताने पर जान से मरने की धमकी भी देता था, जिसके डर से दोनों बहनों ने आपबीती किसी को नहीं बताई.
- बेटियों ने अपने साथ हो रहे इस अत्याचार की बात मां को बताई तो मां ने भी पिता का साथ दिया.
- आरोप है की आरोपी ने अपनी शादीशुदा बेटियों के साथ फिर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर मारने की धमकी दी.
- दोनों बहनों ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और आरोपी के खिलाफ शिकायत लेकर एएसपी के पास पहुंच गईं.
- मामला संज्ञान में आने के बाद एएसपी ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें- गुरुग्राम के सोहना में 15 साल के बच्चे के साथ कुकर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
दो सगी बहनों ने अपने सौतेले पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और मां पर भी आरोप लगाया है कि वह आरोपी का साथ देती है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मां को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
-राजेश सिंह, डीएसपी