हापुड़ : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एसपी ने एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर सहित 30 पुलिस कर्मियों को नई तैनाती दी है. बता दें कि जनपद हापुड़ में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन आने वाली ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस को मुस्तैद एवं दुरुस्त करने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें : सिपाही की अवैध वसूली का विडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड
लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसपी ने एक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, एक सब इंस्पेक्टर शिवनंदन तिवारी सहित 30 लोगों को जिले के विभिन्न थानों में तैनाती दी है. साथ ही समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी, धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.