हापुड़: जीएसटी की एसआईबी टीम (SIB team raid in hapur) ने गुरुवार को हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में देव पैकेजिंग इंडस्ट्रीज पर छापेमारी (Raid on Dev Packaging Industries Hapur) की है. एसआईबी की टीम ने इंडस्ट्रीज के तीन ठिकानों पर छापा मारा है. सूत्रों का कहना है कि इंडस्ट्रीज पर 1 करोड़ 42 लाख की टैक्स चोरी का आरोप है.
यह भी पढ़ें: SIB ने मेटल कारोबारी के फर्म पर मारा छापा, 20 लाख का माल सीज