हापुड़: जिले के फ्रीगंज रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में लिंटर डालने की प्रक्रिया को रेलवे के अधिकारियों ने रुकवा दिया. कुष्ठ आश्रम में कई वर्षों से रह रहे लोगों ने इस पर हंगामा किया. निर्माणाधीन जमीन पर एक महिला जबरन बैठ गई और अधिकारियों का जमकर विरोध किया. मामले पर कड़ी मशक्कत के बाद RPF अधिकारियों ने महिला को हटाया. कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों का आरोप है कि वह कई वर्षों से यहां रह रहे हैं. नगर पालिका द्वारा उनके मकानों का निर्माण कराया जा रहा था. मकानों के निर्माण को रेलवे अधिकारियों ने रुकवा दिया है.
जानें पूरा मामला
फ्रीगंज रोड पर कुष्ठ आश्रम है. नगर पालिका ने आश्रम की छत की मरम्मत कराने संबंधी प्रस्ताव पास किया था. प्रस्ताव पर काम शुरू कराया जा रहा था. निर्माण स्थल पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए. अधिकारियों ने निर्माण कार्य की जमीन को रेलवे की बता निर्माण कार्य बंद करवा दिया. निर्माण कार्य रुकने पर लोगों ने हंगामा किया. मामले पर अब रेलवे जांच कर रहा है. कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह जमीन रेलवे की नहीं है. रेलवे अधिकारी जबरन निर्माण कार्य रुकवा रहे हैं. पूरे मामले पर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था, जिसको रुकवा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: लकड़ी व्यापारी के फर्म पर इनकम टैक्स विभाग का छापा