हापुड़ : जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबीर की सूचना पर नाकेबंदी कर पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्टी का भंड़ाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे और तमंचा बनाने का उपकरण बरामद किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इसमें महिला द्वारा तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है.
दरअसल, बहादुरगढ़ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सलारपुर तिराहे से मुठभेड़ के बाद फजर खान और साजिया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 23 निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे, साथ ही उपकरण भी बरामद कर लिए हैं. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम फजर खान बताया है. वह गढमुक्तेश्रर कोतवाली का रहने वाला है. उसने बताया कि वह अपने घर पर तमंचे बनाता है और महिला साजिया जो कि हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र अमृत विहार आवास विकास की रहने वाली है, वह तमंचे की तस्करी करती थी.
एसपी संजीव सुमन का कहना है कि तमंचे बनाने का काम फजर खान करता था और उन्हें सप्लाई का काम साजिया करती थी. साजिया से भी आठ तमंचों की बरामदगी हुई है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.