हापुड़ः 4 दिन पूर्व अपहरण हुआ 4 साल के मासूम को पुलिस ने मुरादाबाद बस अड्डे से मुक्त किया है. पुलिस ने मासूम को मुक्त कर उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले में एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है.
यह मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर 4 दिन पूर्व गाजियाबाद से एक परिवार गंगा स्नान के लिए आया था. गंगा घाट से जैसे ही परिजन एक दुकान से कुछ सामान लेने लगे, उनके साथ आया 4 साल का मासूम अचानक गायब हो गया. परिजनों की तलाश करने पर भी मासूम नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने गंगा घाट पर लगे सीसीटीवी को खंगाला तो एक व्यक्ति मासूम बच्चे को ले जाता हुआ सीसीटीवी में दिखाई दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू कर दी. 4 दिन बीत जाने के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और पुलिस ने जनपद मुरादाबाद निवासी नीरज को गिरफ्तार कर मासूम बच्चे को बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ेः पुलिस ने दिया जीवनदान, शख्स ने कहा बहुत-बहुत धन्यवाद
पुलिस आरोपी अपहरणकर्ता नीरज से पूछताछ कर रही है और जानकारी हासिल कर रही है कि आखिर बच्चे का अपहरण आरोपी ने क्यों किया? बरामद हुआ मासूम बच्चा एसपी दीपक भूकर और डीएम अनुज सिंह की गोद में खेलता हुआ नजर आया.
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गाजियाबाद से परिवार गंगा स्नान के लिए आया था तभी गंगा घाट से 4 साल का मासूम गायब हो गया. सीसीटीवी खंगालने पर एक व्यक्ति उसको ले जाता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस टीम ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और तीन टीमें गठित की और बच्चे की तलाश में लग गई. उसके बाद मुरादाबाद निवासी आरोपी नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने बताया कि आरोपी नीरज ने पूछताछ में यह बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं इसलिए वह एक बेटा चाहता था जब वह गंगा स्नान के लिए आया तो वहां इस बच्चे को देखकर बेटे की चाहत में वह अपने साथ ले गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
आरोपी नीरज ने बच्चे को ले जाकर मुरादाबाद पुलिस को सौंप दिया और यह बताया कि बच्चा मुझे गंगा घाट पर मिल गया था, जिसको मैं अपने साथ ले आया.
एसपी ने मासूम को बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है. परिजनों को बच्चे को देख खुशी का ठिकाना नहीं रहा.