हापुड़ : जिले में निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. अवैध फैक्ट्री जंगल में चल रही थी. आरोपी हथियारों को हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ सहित आसपास के जनपदों में डिमांड आने पर सप्लाई किया करते थे.
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए हथियार तस्कर गाजियाबाद निवासी शाकिब और बागपत निवासी इकबाल उर्फ भट्टी हैं. दोनों तस्करों पर करीब 6 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों हथियार तस्करों के पास से 17 तमंचे, 24 अधबने तमंचे, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. आरोपी 6 हजार से ₹7000 में अवैध तमंचे की बिक्री किया करते थे. वे ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करते थे.
एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर शाकिब शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिलाफ गाजियाबाद और हापुड़ में चोरी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं. एएसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. आरोपी अवैध हथियार बनाकर इनकी सप्लाई मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद और हापुड़ में करते थे. यह फैक्ट्री पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परतापुर के जंगलों में चल रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी. निकाय चुनावों में अवैध हथियारों के इस्तेमाल की कोई बात सामने नहीं आई है, हालांकि इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : यूपी में निकाय चुनाव के मतदान से पहले हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, ऑन डिमांड होती थी सप्लाई