हापुड़ : पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रहने वाले 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों से आधार कार्ड तक बनवा लिया था और भारत में आराम से रह रहे थे. यही नहीं, दोनों ने फर्जी पासपोर्ट तक बनवा लिया था. इससे एक दुबई भी घूमकर आ चुका है. पुलिस ने इनके पास से पासपोर्ट, आधार कार्ड, दो रिफ्यूजी कार्ड बरामद किए हैं. दोनों विदेशी नागरिक म्यांमार के रहने वाले हैं. पुलिस इनके साथियों, रिश्तेदारों और अन्य कनेक्शन की जांच कर रही है.
जनपद हापुड़ की धौलाना पुलिस ने धौलाना के गांव शेखपुर खिचरा में अवैध रूप से म्यांमार के दो नागरिक रह रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए एक विदेशी फैयाज ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ करीब 15 साल पहले बर्मा से यूपी के अलीगढ़ आए थे. यही पर उसने अपना आधार कार्ड बनवा लिया था. करीब 7 से 8 वर्ष पहले जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में आकर किराए के मकान में रहने लगे.
यहां पर उसने अपने आधार कार्ड का पता बदलवा लिया. पिछले साल 2021 में उसने अपने साथी दिल मोहम्मद उर्फ फारुख जो मूल रूप से बर्मा का ही रहने वाला है, को भारत बुला लिया. उसने आधार कार्ड और कुछ फर्जी दस्तावेज की सहायता से फैयाज का भारतीय पासपोर्ट बनवा दिया. दिल मोहम्मद उर्फ फारुख के पास पहले से ही भारतीय पासपोर्ट था. पुलिस ने दोनों विदेशियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो रिफ्यूजी कार्ड, आधार कार्ड व भारतीय पासपोर्ट बरामद किए हैं.
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि विदेशी फैयाज जनवरी में फर्जी पासपोर्ट से दुबई भी गया था. एसपी ने बताया कि दिलशाद नाम के व्यक्ति ने पैसे लेकर फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाए थे. दिलशाद की भी तलाश की जा रही है. जांच में यह सामने आया है कि इनके कुछ और साथियों ने भी फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाए हैं और उन फर्जी पासपोर्ट से विदेश घूम कर आए है. इनके परिवार के सदस्य हापुड़ जनपद और मेरठ में भी रह रहे हैं जिनकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-17 हजार की सुपारी देकर भाइयों ने ही करवाई थी इशरत की हत्या
80 हजार में फर्जी आधार व पासपोर्ट: एसपी दीपक भूकर ने बताया कि ₹80,000 लेकर दिलशाद नाम के व्यक्ति ने फर्जी आधार कार्ड व फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. दिलशाद नाम के व्यक्ति की तलाश की जा रही है. यह भी जानकारी की जा रही है कि किन-किन लोगों के फर्जी पासपोर्ट बनवाए गए थे. इसके पीछे क्या मकसद था. एसपी ने यह भी बताया कि जांच में यह सामने आया है कि पकड़े गए विदेशियों के अन्य साथी भी फर्जी दस्तावेजों पर फर्जी पासपोर्ट बनवा चुके हैं. उन पासपोर्ट से विदेशों की विजिट भी कर चुके हैं. विदेशों की विजिट फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेजों के जरिए करने का क्या मकसद है. इसकी जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप