हापुड़ः सिखेड़ा मंदिर का पुजारी ब्रह्मगिरी महाराज 25 हजार का इनामी कुख्यात लुटेरा बदमाश निकला. वह पिछले 17 साल से नाम और भेष बदलकर मंदिर में रह रहा था. मथुरा की हाईवे थाना पुलिस ने पाखंडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
हमेशा चर्चाओं में रहने वाला स्वामी ब्रह्गिरी महाराज (Swami Brahgiri Maharaj) एक लूट के मामले में पिछले 17 से वांछित चल रहा था. इसका असली नाम और पता अजय शर्मा उर्फ बॉबी पुत्र प्रेमचंद शर्मा, बाबूगढ़ निवासी है. मथुरा पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.
पुलिस के अनुसार पुजारी ने वर्ष 2005 में अपने साथियों के साथ मिलकर हाईवे थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया था, तभी से वह दाढ़ी बढ़ाकर और नाम बदलकर मंदिर में रह रहा था. मामले का पर्दाफाश होने पर मथुरा पुलिस आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
कोतवाली पुलिस के अनुसार अभी तीन दिन पहने पुजारी ने छोटे भाई अरुण शर्मा उर्फ कल्लू के खिलाफ अपने अपहरण और मारपीट करने करने का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहता है.