ETV Bharat / state

कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे एक व्यक्ति की मौत और कई घायल - हाईवे 9 पर सड़क हादसा

यूपी के हापुड़ में सड़क हादसा (Road accident in Hapur) हो गया. इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे एक एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 6:08 PM IST

हापुड़: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला है. ब्रजघाट पर अंतिम संस्कार के लिए ट्रैक्टर-ट्राली में जा रहे लोग हादसे का शिकार हो गए. अनियंत्रित कैंटर ने ट्रैक्ट्र-ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे 12 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. करीब चार लोगों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया है.

हाईवे-9 पर हुआ सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर की एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी. गांव के लोग शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से वृद्धा का अंतिम संस्कार ब्रजघाट पर जा रहे थे. तभी थाना सिंभावली क्षेत्र के हाईवे- 9 नए बाईपास पर पहुंची तो तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे 12 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सिखेड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने सतवीर चौधरी को मृत घोषित कर दिया.

गंभीर रूप से घायल 4 लोग मेरठ रेफर
इसके अलावा डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल चार लोगों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए दे दिया है. सड़क दुर्घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सिंभावली थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस ने डीसीएम को मारी टक्कर, दो की मौत, 24 घायल

हापुड़: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला है. ब्रजघाट पर अंतिम संस्कार के लिए ट्रैक्टर-ट्राली में जा रहे लोग हादसे का शिकार हो गए. अनियंत्रित कैंटर ने ट्रैक्ट्र-ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे 12 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. करीब चार लोगों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया है.

हाईवे-9 पर हुआ सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर की एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी. गांव के लोग शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से वृद्धा का अंतिम संस्कार ब्रजघाट पर जा रहे थे. तभी थाना सिंभावली क्षेत्र के हाईवे- 9 नए बाईपास पर पहुंची तो तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे 12 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सिखेड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने सतवीर चौधरी को मृत घोषित कर दिया.

गंभीर रूप से घायल 4 लोग मेरठ रेफर
इसके अलावा डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल चार लोगों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए दे दिया है. सड़क दुर्घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सिंभावली थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस ने डीसीएम को मारी टक्कर, दो की मौत, 24 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.