ETV Bharat / state

hapur news: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

हापुड़ में पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया.

Etv bharat
hapur news: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 4:52 PM IST

हापुड़ः हापुड़ सिटी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश मनोज भाटी को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी सोमवीर सिंह को भी गोली लगी है. एसओजी प्रभारी सोमवीर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक बदमाश के पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने मनोज भाटी के साथी अंकित को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक सबली बाईपास के पास हापुड़ कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की एक एक लाख के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने दोनों बदमाशों को कचहरी हत्याकांड में गिरफ्तार किया था. पुलिस दोनों बदमाशों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल को बरामद करने गई थी. जहां पर बदमाश मनोज भाटी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से मनोज भाटी मारा गया.

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 16 अगस्त 2022 को हापुड़ कचहरी में हरियाणा से हत्या के मामले में पेशी पर आए लखन सिंह की कुछ हथियारबंद बदमाशों ने कचहरी गेट के बाहर ही हत्या कर दी थी. लखन सिंह हत्याकांड में मनोज भाटी व उसका साथी आरोपी थे. बदमाश मनोज भाटी,र णदीप भाटी और सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर था. इस पर कई राज्यों में हत्या, रंगदारी और फिरौती में क़रीब 35 मुकदमें दर्ज थे. कचहरी हत्याकांड में आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार को बरामद करने गई थी. वहां पर बदमाश मनोज भाटी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा. उसने पुलिस पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस की दोनों बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से मनोज भाटी घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह घायल हो गए. वह अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ेंः Agra Central Jail : जम्मू कश्मीर से 2 पाकिस्तानी आतंकी समेत 10 कैदी आगरा जेल में शिफ्ट

हापुड़ः हापुड़ सिटी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश मनोज भाटी को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी सोमवीर सिंह को भी गोली लगी है. एसओजी प्रभारी सोमवीर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक बदमाश के पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने मनोज भाटी के साथी अंकित को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक सबली बाईपास के पास हापुड़ कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की एक एक लाख के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने दोनों बदमाशों को कचहरी हत्याकांड में गिरफ्तार किया था. पुलिस दोनों बदमाशों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल को बरामद करने गई थी. जहां पर बदमाश मनोज भाटी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से मनोज भाटी मारा गया.

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 16 अगस्त 2022 को हापुड़ कचहरी में हरियाणा से हत्या के मामले में पेशी पर आए लखन सिंह की कुछ हथियारबंद बदमाशों ने कचहरी गेट के बाहर ही हत्या कर दी थी. लखन सिंह हत्याकांड में मनोज भाटी व उसका साथी आरोपी थे. बदमाश मनोज भाटी,र णदीप भाटी और सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर था. इस पर कई राज्यों में हत्या, रंगदारी और फिरौती में क़रीब 35 मुकदमें दर्ज थे. कचहरी हत्याकांड में आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार को बरामद करने गई थी. वहां पर बदमाश मनोज भाटी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा. उसने पुलिस पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस की दोनों बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से मनोज भाटी घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह घायल हो गए. वह अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ेंः Agra Central Jail : जम्मू कश्मीर से 2 पाकिस्तानी आतंकी समेत 10 कैदी आगरा जेल में शिफ्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.