हापुड़: योगी सरकार भले ही अपराधियों पर लगाम लगाने के लाख दावे कर ले मगर इन दावों की जमीनी हकीकत बिल्कुल इतर है. इन दावों की पोल खोलने वाला एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो राजधानी दिल्ली से महज 45 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ मे थाना धौलाना क्षेत्र का है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. डीएसपी डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच लोंगो को हिरासत में लिया गया है.
मामला देश कि राजधानी दिल्ली से महज 45 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र का है. यहां छात्र को कुछ लोगों द्वारा तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया ये जा रहा है कि जब युवक ट्यूशन के लिए जा रहा था, तभी आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके अपहरण का प्रयास किया. लेकिन युवक ने इसका विरोध किया. जब युवक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी. इस घटना का किसी ने वीड़ियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना थाना धौलाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना धौलाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी छात्र की प्रेम प्रसंग के चलते पिटाई की गई है. फिलहाल इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डीएसपी डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्राथमिक रूप से जांच में सामने आया है कि पीड़ित युवक का आरोपी पक्ष की लड़की से परिचय था, आज कतिपय कारणों से आरोपियों ने उसकी पिटाई की. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: पार्षद की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या