हापुड़: जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पडोसी ने शादी का झांसा देकर छह माह तक उसकी इज्जत से खेलता रहा. अब जब नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया. वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब छह माह तक अवैध संबंध बनाये. जब पीड़िता गर्भवती हो गयी तो आरोप है कि युवक ने शादी करने से मना कर दिया और गर्भपात कराने का दवाब बनाया. वहीं पीड़िता मामले को छिपाती रही, लेकिन जब परिजानों को शक हुआ तो वे पीड़िता को डॉक्टर के पास ले गए, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर युवक के घर पहुंचे और उसके परिजनों से पूरी घटना बताई.
पीड़िता के परिजनों ने आरोपी से शादी करने के लिए कहा, जिस पर आरोपी युवक ने शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया, जिसके बाद इस घटना को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें पंचायत में मौजूद सरपंचों के सामने पीड़ित परिवार ने आरोपी युवक से शादी की बात रखी, जिसको ना ही पंचायत ने माना और ना ही आरोपी युवक के परिजनों ने माना, जिसके बाद दबंगई दिखाते हुए पीड़ित परिवार को पंचायत के कुछ लोग स्थानीय पुलिस चौकी ले गए. घटना गांव में आग की तरह फैल गई. खबर मीड़िया में आने के बाद पुलिस के उच्चधिकरियों ने मामले का संज्ञान लेने पर स्थानीय पुलिस में हडकम्प मच गया और आनन फानन में पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.