हापुड़: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार कल सोमवार को पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गली, मोहल्लों, चाक, चौकों, बाजारों में हर तरफ कृष्ण जन्माष्टमी की रौनक देखते ही बनी. घरों मंदिरों में भी झांकियां सजाई गईं. भक्तों ने पूजा पाठ उपवास रखकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया तो वहीं जिले के सिंभावली थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाना प्रांगण में ही पूजा पाठकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया.
त्योहार के समय घर से दूर अपनों से दूर जिले के सिंभावली थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने थाना प्रांगण की साफ-सफाई कराई और अन्य पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ मिलकर मंदिर में भजन व कीर्तन कर कृष्ण जन्मष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया. थानाध्यक्ष ने उच्चधिकारियों से बात कर छोटा आयोजन कर नियमानुसार तरीके से कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार मनाने कि परमिशन दी थी. जिसके बाद यहां पूजा पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.
दरअसल त्योहारों पर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है. त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा पाते और ड्यूटी में तैनात होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. ऐसे में जिले के सिंभावली थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी थाने में ही पूजा पाठ कर जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. माना जाता है कि कृष्ण का जन्म भी जेल में ही हुआ था ऐसे में थाने में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी और भी खास हो जाती है. देश के कई ऐसे जेल हैं जहां कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार को लेकर कई महीने पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है.
इसे भी पढ़ें-Shri Krishna Janmashtami 2021 : भगवान श्रीकृष्ण के 108 नाम, जन्माष्टमी पर जपने से पूरे होंगे हर काम